सुल्तानपुर में चुनाव प्रचार के दौरान वरुण गांधी ने विपक्षी उम्मीदवार पर निशाना साधते हुए कहा है कि ‘मैं ऐसे लोगों से जूते खुलवाता हूं।’ बता दें कि वरुण गांधी सुल्तानपुर से सांसद हैं और इस बार पीलीभीत से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं सुल्तानपुर से वरुण गांधी की मां और भाजपा की वरिष्ठ नेता मेनका गांधी चुनाव मैदान में हैं। मेनका गांधी के चुनाव प्रचार के लिए ही वरुण गांधी गुरुवार को सुल्तानपुर पहुंचे थे। इस दौरान सुल्तानपुर के इसौली विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए वरुण गांधी ने बसपा उम्मीदवार चंद्र भद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह पर तीखा हमला बोला।

वरुण गांधी ने अपने बयान में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “आप लोगों को किसी से डरने की जरुरत नहीं है, केवल भगवान से डरा जाता है, इस धरती पर कोई माई का लाल आपका कुछ नहीं कर सकता। अपने पाप से अपने गुनाह से आदमी को डरना चाहिए, किसी मोनू-टोनू से डरने की जरुरत नहीं है, मैं खड़ा हूं यहां पर।” वरुण गांधी ने आगे कहा कि “मैं संजय गांधी का लड़का हूं, मैं ऐसे लोगों से अपने जूते खुलवाता हूं।” भाजपा नेता ने कहा कि “मैं यहां आपके बीच में खड़ा हूं, किसी माई के लाल में हिम्मत नहीं है कि मेरे सामने आवाज उठाकर बात करे आपसे। वरुण गांधी ने ये भी कहा कि ये चुनाव नाली-खड़ंजा या विकास का चुनाव नहीं है, बल्कि देश के गौरव का चुनाव है।”

वरुण गांधी ने कहा कि पहले सुल्तानपुर की पहचान अमेठी के पड़ोसी के रुप में थी, लेकिन वरुण गांधी के आने के बाद लोग कहते हैं कि वरुण गांधी वाला सुल्तानपुर है। ये पहचान मेनका गांधी के आने के बाद और उठने वाली है। वरुण गांधी ने कहा कि किसी गुंडे-मवाली के हाथों में सुल्तानपुर सीट देकर यह पहचान मत खोने दीजिएगा। एनबीटी की एक खबर के अनुसार, सुल्तानपुर से बसपा उम्मीदवार चंद्र भद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह और उनके भाई मोनू सिंह की दबंग छवि है। सोनू सिंह पहले यहां से विधायक भी रह चुके हैं और मौजूदा लोकसभा चुनावों में बसपा ने उन्हें यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है। सुल्तानपुर में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 12 मई को वोट डाले जाएंगे।