Uttarakhand Lok Sabha Election Results 2019: उत्तराखंड में सभी पांचों लोकसभा सीटों पर बड़ी जीत की ओर बढ़ रही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने पार्टी के इस प्रदर्शन का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया । उधमसिंह नगर-नैनीताल सीट से स्वयं डेढ़ लाख से ज्यादा मतों से आगे चल रहे भट्ट ने कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के सक्षम नेतृत्व में एक बार फिर से विश्वास जताया है और यह प्रदर्शन उसी भरोसे की जीत है ।
भट्ट का सामना दिग्गज नेता और कांग्रेस महासचिव हरीश रावत से है । चुनावों में पार्टी के जबरदस्त प्रदर्शन के लिये उन्होंने जनता को बधाई दी है और कार्यकर्ताओं को उनके परिश्रम के लिये आभार भी व्यक्त किया ।
Loksabha Election 2019 Results live updates: See constituency wise winners list
उधर, रूझानों में पार्टी प्रत्याशियों के जीत की ओर अग्रसर होने की खबरें मिलते ही भाजपा राज्य मुख्यालय में कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया । कार्यकर्ताओं ने ढोल बजाने के साथ ही पटाखे फोड़े तथा मिठाई भी बांटी । पार्टी मुख्यालय में कार्यालय सचिव पुष्कर सिंह काला ने बताया कि परिणाम घोषित होने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का भी मुख्यालय पर पहुंचने का कार्यक्रम है जहां वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जश्न मनाने के अलावा उन्हें संबोधित भी करेंगे।
बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव 7 चरणों में 17 अप्रैल से 19 मई को हुए थे। चुनाव में कुल 67.11 प्रतिशत मतदान किया गया। मतदान खत्म होते ही तमाम न्यूज चैनलों के ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजीपी की भारी जीत की आशंकी जताई गई थी। 2014 के लोकसभा चुनाव में भी मोदी लहर के दम पर बीजेपी ने कांग्रेस को बुरी तरह हराया था। कांग्रेस विपक्ष की मुख्य पार्टी बनने लायक सीटें तक नहीं जीत सकी थी।