उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने वायदों का पिटारा खोलते हुए कई लुभावनी घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं के लिए हम प्रति माह 3,000 रुपए की व्यवस्था करेंगे। लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों को उनका ऐलान रास नहीं आया। गुस्से से बिफरे लोगों ने उन पर जमकर तंज कसे।
धामी ने कहा कि 6 महीनों में उनकी सरकार ने 650 से भी ज़्यादा फैसले लिए। जो 24 हजार पद सरकारी विभागों में खाली हैं, उसे हम तुरंत भरेंगे। इसके अलावा 50 हजार और पदों को भी भरेंगे। सीएम ने साथ ही कहा कि लव जिहाद के कानून में संशोधन कर इसे सख्त बनाएंगे, जिसमें 10 साल के कठोर कारावास का प्रावधान भी शामिल है। बीजेपी के घोषणा पत्र के मुताबिक महिला थानों की संख्या को दोगुना करते हुए 100 महिला पेट्रोलिंग कारों की शुरुआत की जाएगी। उधमसिंह नगर और हरिद्वार में 3 नई सशस्त्र पुलिस बटालियन बनाई जाएंगी।
इसके अलावा पूर्व सैनिकों को 5 लाख रुपए तक के ऋण पर 50% तक गारंटी कवर देने, गरीब घरों की महिलाओं को साल में 3 फ्री एलपीजी सिलेंडर दिए जाने का वादा किया गया है। अवैध कब्जा होने के कारण हो रहे हो एवं जनसंख्या परिवर्तन जैसे मसलों की जांच और समाधान के लिए हर जिले में एक अधिकार प्राप्त समिति का गठन किया जाएगा। हिमा प्रहरी योजना के अंतर्गत सूबे के पूर्व सैनिकों व युवाओं को सीमावर्ती जिलों में बसाने के लिए सहायता प्रदान करने की बात कही।
6 महीनों में मेरी सरकार ने 650 से भी ज़्यादा फ़ैसले लिए। बेरोज़गार युवाओं के लिए हम प्रति माह 3,000 रुपए की व्यवस्था करेंगे। जो 24,000 पद सरकारी विभागों में खाली हैं, उसे हम तुरंत भरेंगे। इसके अलावा 50,000 और पदों को भी भरेंगे: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, नैनीताल pic.twitter.com/96NZL2FdKq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 11, 2022
रोज़गार का इंतज़ाम कीजिए महराज…3000 रुपया हम खुद दान कर दिया करेंगव
— Aamir Subhani (@Aamirsubhanisi) February 11, 2022
सोशल मीडिया पर आमिर सुभानी नाम के शख्स ने कहा कि रोजगार का इंतजाम कीजिए महराज। 3000 रुपया हम खुद दान कर दिया करेंगे। एक और यूजर ने लिखा कि हर बार चुनाव आते ही ये लोग तमाम झूठे वायदे करने लग जाते हैं। पहले ये तो बताओ कि 5 साल पहले जो बातें कही थीं उनमें से कितने पर अमल हुआ। इनके पास जवाब नहीं मिलेगा।
एक यूजर का कहना था कि 2014 में बीजेपी ने हर साल 2 करोड़ रोजगार देने की बात कही थी। केंद्र में सात साल से ज्यादा समय से इनकी सरकार है। उत्तराखंड में भी ये ही राज कर रहे हैं। लेकिन इनके पास इस बात का कोई जवाब नहीं है कि अब तक कितने रोजगार मिले। जवाब के नाम पर बातों को आजादी के बाद के दौर में ले जाते हैं। अरे ये तो बताओ कि तुमने क्या किया। नेहरू-इंदिरा को क्यों कोसने लग जाते हो।