उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के छोटे भाई कर्नल विजय रावत (सेवानिवृत्त) ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। दिल्ली में भाजपा के मुख्यालय में उन्होंने 19 जनवरी, बुधवार को बता दें कि पिछले महीने एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में बिपिन रावत समेत 14 लोगों की जान चली गई थी।
भाजपा में शामिल होने के बाद क्या बोले: विजय रावत ने भाजपा में शामिल होने के बाद कहा कि मैं आभारी हूं कि मुझे भाजपा में शामिल होने का मौका मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच और उनका विजन बहुत अद्भुत है। उन्होंने कहा, “मेरे पास यह विचार बहुत लंबे समय से था। नवगठित उत्तराखंड में मेरे पिता सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद भाजपा में थे। अब यह मौका मुझे मिला है।
सीएम धामी की तारीफ की: विजय रावत ने कहा, “मेरे भाई के विचार और बीजेपी की सोच भी मेल खाते हैं। यदि वे मुझसे पार्टी पूछती है, तो मैं जरूर उत्तराखंड के लोगों की सेवा करूंगा।” कर्नल विजय रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता, सोच अद्भुत है। उनकी सभी नीतियां और कार्य इस देश के लिए समर्पित हैं। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के विकास के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व और दूरदृष्टि की भी प्रशंसा की।
वहीं सीएम धामी ने कहा, “मुझे खुशी है कि CDS बिपिन रावत के विचारों को और आगे ले जाने के लिए उनके भाई कर्नल विजय रावत बीजेपी में शामिल हुए। हमारी पार्टी ने हमेशा जवानों का सम्मान किया है, और आगे भी करेगी। उनके पार्टी में आने से हमें मजबूती मिलेगी।”
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चुनाव ना लड़ने की जताई इच्छा: इस बीच, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक पत्र लिखकर कहा कि वो चुनाव नहीं लड़ना चाहते। उन्होंने कहा कि वह चुनाव लड़ने की जगह पार्टी की जीत सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि बदली हुई परिस्थितियों में मुझे 2022 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। मैंने पार्टी को अपनी भावनाओं से पहले ही अवगत करा दिया है।
बिपिन रावत-हेलिकॉप्टर हादसा: बता दें कि पिछले साल 8 दिसम्बर 2021 को सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 14 लोग वायुसेना के मी-17वी5 हेलिकॉप्टर से ऊटी के करीब वेलिंगटन में डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे। रास्ते में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें सवार कुल 14 लोगों की मौत हो गई थी।