Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। सुबह 11 बजे तक 18.97 फीसदी मतदान हुआ। बता दें कि इन 70 सीटों पर बीजेपी कांग्रेस और आप समेत कई पार्टियों के 632 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। गौरतलब है कि वोटिंग की शुरुआत से ही कई जगहों पर ईवीएम खराब होने के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
बता दें कि उत्तराखंड के पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक, त्रिवेंद्र सिंह रावत और मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मतदान केंद्र जाकर मतदान किया। दिग्गज नेताओं ने लोगों से घरों से निकलकर वोट डालने की अपील भी की। उत्तराखंड में मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा। यहां वोटिंग के लिए 11,697 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
इन चुनावों में जिन महत्वपूर्ण उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया जाना है, उनमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उनके कैबिनेट सहयोगी सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडे, धन सिंह रावत और रेखा आर्य के अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक शामिल हैं।
कांग्रेस के प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व मंत्री यशपाल आर्य, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल और चौथी विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रीतम सिंह शामिल हैं।
आम आदमी पार्टी(AAP) के मुख्यमंत्री उम्मीदवार रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने उत्तरकाशी में एक पोलिंग बूथ पर मतदान किया।
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने राज्य के विधानसभा चुनाव को लेकर चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र पौड़ी गढ़वाल में अपना वोट डाला।
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने देहरादून में अपनी बेटी आरुषि निशंक के साथ मतदान किया।
उत्तराखंड में सुबह 9 बजे तक 5.15 फीसदी मतदान हुआ है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और खटीमा से भाजपा उम्मीदवार पुष्कर सिंह धामी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
अल्मोड़ा 52 विधानसभा के चौमो बूथ और जागेश्वर विधानसभा के कनरा बूथ में ईवीएम के खराब होने की खबर आई है। वहीं प्रतापनगर विधानसभा के मतदान केंद्र मंदार पश्चिमी भाग में, डोईवाला विधानसभा के तेलीवाला बूथ पर, दून में भवानी इंटर कॉलेज कैंट में भी ईवीएम में आई खराबी के कारण तय समय पर मतदान शुरू नहीं हो सका।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड और गोवा के सभी मतदाताओं को लोकतंत्र के त्योहार को समृद्ध करने के लिए रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करता हूं। सुशासन को लेकर प्रतिबद्ध सरकार को वोट करें।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा है, "अच्छी सरकार बनाने, प्रदेश और राष्ट्र के हित के लिए सभी लोग आगे आएं और मतदान करें, उसके बाद ही वे जल पान करें।"
बता दें कि सोमवार को उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं। इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही है। ऐसे में दोनों दल खुद की जीत बता रहे हैं। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री पुषकर सिंह धामी ने लोगों से अपील की है कि वो पहले मतदान करें फिर जलपान करें।
गौरतलब है कि 10 मार्च को उत्तराखंड चुनावो के नतीजे सामने आएंगे। इसके अलावा आज ही यूपी में भी दूसरे चरण के लिए मतदान जारी हैं। इससे पहले यूपी चुनाव के पहले चरण में 58 सीटों के लिए 10 फरवरी को वोटिंग हुई थी। वहीं अब दूसरे चरण में 55 सीटों के लिए मतदान हो रहा है।