Uttarakhand Election: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने अमित शाह के एक बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि अगर शाह उन्हें कुत्ता भी कह देते तो वो उनके लिए आदरणीय ही रहेंगे। इसके साथ ही रावत ने पीएम मोदी और सीएम योगी को भी उनके बयानों के लिए थैंक्यू कहा है।

न्यूज 24 के एक इंटरव्यू में हरीश रावत से जब अमित शाह के ‘धोबी’ वाले बयान पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अपनी संस्कृति का परिचय दे रहे थे। रावत ने कहा- “शाह ने धोबी का …. कहा, कुत्ता नहीं कहा, बाकि यदि कुत्ता भी कह देते, तो वो अपनी संस्कृति का पालन कर रहे हैं, हमारी अपनी संस्कृति है। मेरे लिए प्रधानमंत्री भी आदरणीय हैं अमित शाह भी आदरणीय हैं।”

आगे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा अगर अमित शाह, हरीश रावत को कुत्ता कह रहे हैं तो ये कुत्ता उत्तराखंड का चौकीदार है। जब उत्तराखंड के हितों पर हमला होगा तो ये शेर की तरह भी झपटता है।

आगे उन्होंने बीजेपी नेता को थैंक्यू बोलते हुए कहा- “ये जब यहां आकर मेरी प्रशंसा में कुछ कह देते हैं, मुझे याद करते हैं, तो मैं थैंक्यू अमित शाह, थैंक्यू नरेंद्र मोदी, बल्कि उस श्रृखंला में शिवराज सिंह भी सम्मिलित हैं, खट्टर भी सम्मिलित हैं और भी जितने उनके सीएम हैं सब सम्मिलित हैं, योगी जी सम्मिलित हैं, उनके केंद्रीय मंत्री भी सम्मिलित हो गए हैं। यहां आकरके हर कोई जो है दो-चार लट्ठ इस कमजोर उत्तराखंडी हरीश रावत पर बरसा रहा है। मैं उनको लोकतंत्र का लट्ठ समझकर थैंक्यू कह रहा हूं।”

बता दें कि एक चुनावी रैली में गृहमंत्री अमित शाह ने हरीश रावत पर टिकट मिलने और चुनाव लड़ने को लेकर निशाना साधा था। जिसमें उन्होंने धोबी के…. वाले मुहावरे का प्रयोग किया था। शाह के इस बयान के बाद उत्तराखंड की राजनीति गरमा गई है और कांग्रेस नेता शाह पर अब पलटवार कर रहे हैं। राज्य में कल यानि कि 14 फरवरी को वोट डाले जाने हैं। मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है, जबकि आम आदमी पार्टी इस मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश करती दिख रही है।