डॉ. मनमोहन सिंह पर की गयी टिप्पणी के लिये कांग्रेस की आलोचना झेल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचाव में आगे आते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार (9 फरवरी) को कहा कि मोदी के पूर्व प्रधानमंत्री के वर्णन में कुछ भी गलत नहीं है। प्रदेश में 15 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी के पक्ष में यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘मोदीजी ने कुछ भी गलत नहीं कहा है। संप्रग के कार्यकाल में हुए 12 लाख करोड़ रुपये के घोटालों की जिम्मेदारी कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री पर है।’
अपने पूर्ववर्ती पर टिप्पणी करने के बाद से विपक्ष के निशाने पर आये मोदी ने बुधवार (8 फरवरी) को संसद में कहा था, ‘उनके चारों तरफ कई घोटाले थे लेकिन उनकी अपनी छवि साफ रही। डॉक्टर साहब ही अकेले ऐसे व्यक्ति हैं जो बाथरूम में रेनकोट पहनकर नहाने की कला जानते हैं।’ शाह ने कहा कि कांग्रेस को पूर्व प्रधानमंत्री के वर्णन को लेकर ऐतराज नहीं करना चाहिये क्योंकि वह बिल्कुल सही है और जहां तक सार्वजनिक मंचों पर भाषा की गरिमा की बात है तो उसमें कांग्रेस भी किसी से पीछे नहीं है।
शाह ने राहुल गांधी को लक्षित हमले के दौरान मोदी के खिलाफ की गयी उनकी ‘खून की दलाली’ वाली टिप्पणी भी उनको याद दिलायी। भाजपा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि राहुल गांधी ही मनमोहन सिंह का अनादर करने वाले पहले व्यक्ति हैं, जिन्होंने उनके द्वारा लाये गये अध्यादेश को फाड़कर टुकड़े-टुकड़े कर दिये थे। अपनी रैलियों में बार-बार मोदी सरकार के ढ़ाई साल के कार्यकाल का हिसाब मांगने के लिये भी शाह ने राहुल गांधी की आलोचना की और कहा कि यह समय कांग्रेस के जवाब देने का है और वह यह बताये कि उत्तराखंड में अपने पांच साल के कार्यकाल में उसने क्या किया।
उन्होंने कहा, ‘अपने प्रदर्शन के बारे में रिपोर्ट कार्ड देने की भाजपा की बारी 2019 में आयेगी।….आप चिंता मत करिये, हम इसे विस्तार से बतायेंगे।’ भाजपा नेता ने कहा कि अगर फिर भी राहुल गांधी इस बात पर जोर देते हैं तो वह केवल इतना कह सकते हैं कि भाजपा ने ऐसा प्रधानमंत्री दिया है जो बोलता है।

