Uttar Pradesh Lok Sabha Chunav: लोकसभा चुनाव में छह चरण हो चुके हैं और और अब सिर्फ अंतिम चरण का मतदान बाकी है। देश के सबसे ज्यादा सांसदों वाले प्रदेश यूपी में इस बार लोकसभा की 16 सीटें ऐसी हैं, जहां चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशी ऐसे हैं, जो पहले कभी संसद नहीं पहुंचे हैं।

लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी की जिन सीटों पर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन और सपा-कांग्रेस के इंडिया गठबंधन ने नए प्रत्याशी (पिछले चुनावों में हार चुके उम्मीदवार भी शामिल) उतारे हैं, उनमें गाजियाबाद, मेरठ, बिजनौर, नगीना, कानपुर, हाथरस, बाराबंकी,  बदायूं, घोसी, बागपत, प्रयागराज, कैसरगंज, फूलपुर, बहराइच, जौनपुर और देवरिया लोकसभा सीटें शामिल हैं।

कौन- कौन नए प्रत्याशी?

लोकसभा सीटएनडीए इंडिया गठबंधन
गाजियाबादअतुल गर्ग- बीजेपीडॉली शर्मा (कांग्रेस)
बागपतराजकुमार सांगवान – रालोदअमरपाल शर्मा (सपा)
जौनपुरकृपाशंकर सिंह- बीजेपीबाबू सिंह कुशवाहा सपा
बाराबंकीराजरानी रावत – बीजेपीतनुज पुनिया – कांग्रेस
कैसरगंजकरण भूषण सिंह- बीजेपीभगत राम मिश्रा – सपा
देवरियाप्रकाश मणि- बीजेपीअखिलेश प्रताप – कांग्रेस
बहराइचआनंद गोंड – बीजेपीरमेश गौतम – सपा
घोसीअरविंद राजभर (सुभसपा)राजीव राय सपा
फूलपुरप्रवीण पटे- बीजेपीअमरनाथ मौर्य- सपा
प्रयागराजनीरज त्रिपाठी – बीजेपीउज्जवल रमण मीणा – सपा
बदायूंदुर्विजय सिंह – बीजेपीआदित्य यादव – सपा
कानपुररमेश अवस्थी – बीजेपीआलोक मिश्रा – कांग्रेस
बिजनौरचंदन चौहान – रालोददीपक सैनी- सपा
मेरठअरुण गोविल – बीजेपीसुनीता वर्मा – सपा
नगीनाओम कुमार – बीजेपीमनोज कुमार – सपा
हाथरसअनूप वाल्मीकि – बीजेपीजसबीर वाल्मीकि – सपा

उत्तर प्रदेश में अंतिम चरण में 13 सीटों पर वोटिंग

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में एक जून को यूपी की कुल 13 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इन सीटों में पीएम नरेंद्र मोदी की वाराणसी लोकसभा और राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ का गृह क्षेत्र गोरखपुर लोकसभा सीट शामिल है। इसके अलावा यूपी में लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के दौरान कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे।