उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। जनसत्ता दल के अध्यक्ष और कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि अगर वह हमारे साथ आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है।

बीजेपी पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना

अखिलेश यादव ने भाजपा पर भी निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सहयोगी दलों को दो दो सीटें नहीं दे सकती है। उन्होंने कहा कि जिनको बीजेपी सीटें नहीं देगी, हम उनके साथ रहेंगे। अखिलेश यादव के बयान से साफ है कि अब उनके तेवर राजा भैया पर नरम पड़ रहे हैं।

समाजवादी पार्टी और राजा भैया के साथ रिश्ते काफी अच्छे रहे थे। लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने एक ऐसा बयान दे दिया, जिस पर राजा भैया नाराज हो गए थे। कुंडा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा था, “बताओ कुंडा के लोगों, यहां पर जो लगातार जीत रहे हैं उनके लिए कुंडी लगाओगे कि नहीं? ऐसी कुंडी लगाना कि दोबारा कुंडी ना खुल पाए।”

राजा भैया ने अखिलेश पर साधा था निशाना

अखिलेश यादव के बयान पर राजा भैया ने पलटवार करते हुए कहा था कि मैं किसी पर निजी टिप्पणी नहीं करता। लेकिन एक नेता जी ने कहा कुंडा में कुंडी लगा देंगे। तो हम कहते हैं कि धरती पर अभी कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ, जो कुंडा में कुंडी लगा दे।

27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी और सपा को टूट का डर सता रहा है। बीजेपी के आठवें प्रत्याशी के बाद सपा के तीसरे प्रत्याशी की मुसीबत बढ़ गई है। ऐसे में सपा राजा भैया को अपने साथ लाने की कोशिश कर रही है। राजा भैया की पार्टी के दो विधायक हैं। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने राजा भैया से मुलाकात भी की थी।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राजा भैया से नरेश उत्तम पटेल की मुलाकात पर कहा, “प्रदेश अध्यक्ष जी इधर सभी लोगों से मिल रहे हैं। जिनकी इच्छा है समाजवादी पार्टी को वोट देने की और ये समय ऐसा होता है राज्यसभा का, जब बहुत से लोग वोट देना चाहते हैं।”