लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के तहत पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 19 मई को मतदान होगा। ऐसे में सबकी नजरें वाराणसी लोकसभा सीट पर लगी हैं। इस दौरान यहां पीएम मोदी के गोद लिए गांव की एक युवती ने अपने सांसद को खुद की शादी में आने के लिए आमंत्रण पत्र भेजा है। इसके अलावा युवती ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी शादी का कार्ड भेजा है।
National Hindi News, 10 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
बताते दें कि पीएम मोदी द्वारा गोद लिए आदर्श गांव जयापुर के ग्राम प्रधान जय नारायण पटेल की बेटी की शादी17 मई को है। ऐसे में उनकी बेटी माया ने पीएम मोदी को शादी का कार्ड भेजकर उसकी शादी में आने का आग्रह किया है। माया ने कहा कि जब पीएम मोदी हमारे गांव आए थे, तब मंच पर मैने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया था। माया के मुताबिक जब मैंने पीएम से पूछा, “बाबा आप फिर दोबारा कब आएंगे?” तो उन्होंने कहा था कि हम तो अब यहीं रहेंगे और जब आप का मन करें हमें बुलाइये हम आ जाएंगे।
बकौल माया, हम चाहते हैं कि वह (पीएम मोदी) हमारी शादी में आएं और हमें आशीर्वाद दें। वहीं माया के पिता व प्रधान ने बताया कि 2014 में पीएम मोदी ने हमारे गांव को गोद लिया था। यह हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि बीते 5 सालों में हमारे यहां पीएम की वजह से कई कार्य हुए हैं। वाराणसी में 19 को वोट डाले जाएंगे। बता दें कि चुनाव के दौरान इससे पहले कई बार लोगों ने पीएम मोदी का नाम शादी के कार्ड में छपवाया था। कई लोगों ने शादी के कार्ड के माध्यम से पीएम मोदी को वोट करने की अपील की थी।
