कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार (8 फरवरी) को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रैली करने पहुंचे। वहां उन्होंने कहा, ‘मैं वो दिन देखना चाहता हूं जब ओबामा साहब बेड शीट खरीदें और उसपर लिखा हो ….मेड इन उत्तर प्रदेश।’

इससे पहले राहुल गांधी ने बुधवार को ही हाथरस में रैली की थी। वहां राहुल गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अच्छे दिन का नारा दिया, लेकिन अच्छे दिन केवल देश के उद्योगपतियों के आये, जबकि किसानों के बुरे दिन आ गये। राहुल गांधी ने आगे कहा कि देश के किसान इन दिनों आर्थिक परेशानी से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा गठबंधन उत्तर प्रदेश में अगली सरकार बना रही है और प्रदेश में इस गठबंधन की आंधी सी चल पड़ी है।

राहुल ने कहा कि हाथरस किसानों का जिला रहा है, जोकि आलू उगाने के लिए प्रसिद्ध है और यहां का किसान प्रधानमंत्री की नोटबंदी के फैसले से दुखी है। उन्होंने हाथरस में जन्मे पद्मश्री काका हाथरसी को श्रद्धा सुमन भी अर्पित किये।

हापुड़ में कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सदा किसानों व मजदूरों की हिमायती रही है, जबकि मोदी सिर्फ देश के पचास अमीर लोगों की हिमायत करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने देश के पचास लोगों को एक लाख दस हजार करोड़ की सहायता दी है, जबकि कांग्रेस ने किसानों का कर्ज माफ करके 70 हजार करोड़ रूपये की सहायता किसानों को दी।

राहुल ने भाजपा सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्होंने गत ढाई वर्षो के कार्यकाल में अपना कोई वादा नहीं निभाया उल्टे नोटबंदी करके देश की गरीब जनता व किसानों को बैंक के बाहर लाइन में लगा दिया, जिसके कारण किसान अपनी खेती नहीं कर पाया और मजदूर दो वक्त की रोटी के लिए मजदूरी नहीं कर पाया। उन्होंने कहा कि मोदी ने प्रत्येक व्यक्ति को पंद्रह लाख देने का वादा किया था, जिसे बाद में पार्टी अध्यक्ष द्वारा चुनावी जुमला करार दे दिया गया। इससे पता चलता है कि भाजपा केवल झूठों की पार्टी है जबकि कांग्रेस ने हमेशा किसानों व मजदूरों के लिए किये अपने वादों को निभाया है।

वहीं, मुरादनगर में राहुल ने कहा कि प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनने पर बुनकरों की कारीगरी की पहचान विदेशों तक पहुंचाने की बात कहकर राहुल गांधी ने तीस हजार से अधिक लोगों को साधने का काम किया है। बुनकर मुरादनगर की लाइफलाइन कही जाती है। उन्होंने कहा कि मुरादनगर में बनने वाली चादर की पहचान अब तक प्रदेश व देश में पहचान होती है, लेकिन यदि इस बार प्रदेश में सपा काग्रेस गठबंधन की सरकार बनी तो बुनकरों को किफायती ऋण दिया जाएगा।