उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनावों के लिए 11 फरवरी से 8 मार्च के बीच सात चरणों में वोटिंग होनी है। इस बार करीब एक तिहाई वोटर 18 से 30 साल की आयु वर्ग के हैं। इनमें भी बड़ी संख्या उन युवाओं की है जो पहली बार मतदान करेंगे। यानि जिन लोगों ने अभी हाल ही में 18 साल की उम्र पूरी करते हुए मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराया है। लिहाजा, इन नवयुवकों पर निर्भर करेगा कि राज्य में किसकी सरकार बनेगी। हालांकि, इनमें से कई युवा ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक मन नहीं बनाया है कि वो किस पार्टी के उम्मीदवार को वोट करेंगे।

इस बीच हमने युवाओं के बीच जाकर कुछ राजनेताओं के बारे में जानने की कोशिश की। युव मतादाताओं को सिर्फ दो शब्दों में ही नेताओं के बारे में टिप्पणी करने को कहा। इनमें से अधिकांश ने संयमित टिप्पणी की। जब हमने राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव के बारे में पूछा तो कुछ ने उन्हें हाउसवाइफ कहा था कुछ ने क्यूट लीडर। जब यही सवाल कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी के बारे में पूछा तो अधिकांश युवाओं ने उनके बारे में अच्छे कमेंट किए। किसी ने उन्हें संस्कारी बेटी तो किसी ने कांग्रेस की स्टार और ट्रम्प कार्ड कहा।

वीडियो में देखिए युवाओं की प्रतिक्रिया:

जब हमारी टीम ने राहुल गांधी के बारे में इन युवाओं से पूछा तो किसी ने उन्हें कन्फ्यूज कहा तो किसी ने 2जी नेटवर्क जैसा स्लो बताया लेकिन उन्हीं युवाओं ने मुख्यमंत्री अखिलेश की तारीफ में कसीदे गढ़े। किसी ने उन्हें युवा नेता कहा तो किसी ने अच्छा आदमी, उम्दा सीएम, ब्रिलिएन्ट पॉलिटिशियन कहा। कुछ ने तो उनकी पार्टी के स्लोगन को ही दोहरा दिया। मसलन, काम बोलता है। मुलायम सिंह यादव के बारे में भी युवाओं ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी। अधिकांश ने उन्हें अच्छा राजनेता कहा। हालांकि, कुछ ने उन्हें बुजुर्ग जरूर करार दिया।

यूपी में किस चरण की वोटिंग कब
पहला चरण: 73 सीटों पर 11 फरवरी
दूसरा चरण: 67 सीटों पर, वोटिंग 15 फरवरी
तीसरा चरण: 69 सीटों में 19 फरवरी को वोटिंग
चौथा चरण: 23 फरवरी को वोटिंग
पांचवा चरण: 27 फरवरी को वोटिंग होगी
छठा चरण: चार मार्च को वोटिंग होगी
सातवां चरण: 8 मार्च को होगा

11 मार्च को मतगणना होगी।