मुलायम सिंह बेटे और यूपी सीएम अखिलेश यादव पर नरम पड़ते दिख रहे हैं। उन्होंने कहा है कि वह कल से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के लिए प्रचार शुरू कर देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ही होंगे। शिवपाल यादव की नाराजगी की खबरों पर उन्होंने कहा “शिवपाल नाराज नहीं है। कौन है नाराज। कोई भी नहीं है।” उन्होंने अमर सिंह की नाराजगी की खबरों को भी सिरे से नकार दिया। मुलायम सिंह ने कहा, “अमर सिंह नाराज नहीं हैं। कोई मतभेद नहीं है। अखिलेश ही होगा अगला सीएम और कौन होगा?”

बता दें कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन को लेकर मुलायम सिंह यादव नाराज दिख रहे थे। मुलायम सिंह ने बीते दिनों दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं से कांग्रेस उम्मीदवारों के खिलाफ नामांकन करने को कहा था। उन्होंने कहा था कि जिन 105 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, वहां सपा कार्यकर्ता नामांकन करें।  सपा-कांग्रेस गठबंधन पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा था कि समाजवादी पार्टी यूपी में अकेले दम पर चुनाव जीतने में सक्षम है। ऐसे में पार्टी को किसी के साथ गठबंधन की कोई जरूरत नहीं थी।