उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार (24 फरवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी लोग रमजान और दिवाली में भेद नहीं करते। हम विकास की बात करते हैं और भाजपा वाले श्मशान व कब्रिस्तान की बात कर रहे हैं। फैजाबाद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि मोदी गंगा और सरयू नदी की कसम खाकर बताएं कि वाराणसी को 24 घंटे बिजली मिल रही है या नहीं? अखिलेश ने जनसभा में उड़ी भीड़ से कहा, “हम उप्र में सरकार बनाना चाहते हैं, इसलिए हम आप लोगों से अपील करने आए हैं कि यहां के प्रत्याशी को जिताएं।”
उप्र की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर हमला करते हुए अखिलेश ने कहा, “बुआ से सावधान रहना, क्योंकि वह तीन बार भाजपा के साथ मिलकर रक्षाबंधन मना चुकी हैं।” अखिलेश ने मायावती पर लोकसभा चुनाव में अपना वोट भाजपा को स्थानांतरित करा देने का भी आरोप लगाया। मुख्यमंत्री ने कहा, “बसपा में बिना पैसे के टिकट नहीं मिलता। उस पार्टी से आप क्या उम्मीद कर सकते हैं?” कांग्रेस के साथ गठबंधन पर उन्होंने कहा, “अब साइकिल के हैंडल पर हाथ आ गया है तो उप्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है।”
अखिलेश की मोदी को विकास के मुद्दे पर बहस की चुनौती, कहा- अगर आप यूपी के गोद लिए हुए बेटे हैं, तो हम तो यूपी के ही हैं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार (23 फरवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सूबे के विकास के मुद्दे पर सीधी बहस की चुनौती देते हुए कहा कि भाजपा के लोग चुनाव का मैदान हार चुके हैं, इसीलिये उनकी भाषा बदल गयी है। अखिलेश ने यहां पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में बलरामपुर (उप्र) में आयोजित चुनावी सभाओं में कहा, ‘प्रधानमंत्री अगर बहस करना चाहते हैं तो इधर-उधर की बात ना करें। हम तो खुला कहते हैं कि अगर प्रधानमंत्री विकास कार्यों में हमसे बहस करना चाहें तो हम तैयार हैं। हम पूछते हैं कि आपने यूपी में क्या काम किया, हम भी बताएंगे कि हमने क्या किया।’ उन्होंने कहा ‘खिसियाता वही है जो लड़ाई हार जाता है। पुरानी बातें वहीं करता है जो पिछड़ जाता है। प्रधानमंत्री जी हमारे उत्तर प्रदेश को मत उलझाइये। अगर आप यूपी गोद लिये हुए बेटे हैं, तो हम तो यूपी के ही हैं, हमें कौन गोद लेगा।’ अखिलेश ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इतनी बड़ी कुर्सी पर बैठकर इतनी छोटी बातें कर रहे हैं, यह उन्हें शोभा नहीं देता। मोदी का दिल दिल्ली में नहीं लगता। यही वजह है कि वह उत्तर प्रदेश में जगह-जगह घूम रहे हैं। अगर उनका दिल दिल्ली में नहीं लग रहा है तो अदला बदली कर लें।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘प्रधानमंत्री कितने बड़े पद पर हैं और वह झगड़ा हमसे कर रहे हैं। भाजपा वाले लोग मैदान में हार चुके हैं, इसीलिये उनकी भाषा बदल गयी है, वह चुनाव को ना जाने किस रास्ते पर ले जाना चाहते हैं। हम तो उसे सिर्फ विकास के रास्ते पर जाना चाहते हैं।’ अखिलेश ने तंज किया, ‘हमने तो क से कबूतर पढ़ा है। आप हमें क्या पढ़ा रहे हैं। इस बार उत्तर प्रदेश की जनता आपका कबूतर उड़ा देगी।’ मुख्यमंत्री ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा, ‘भाजपा वाले बताएं कि पहले तो आप लैपटाप को झुनझुना बोलते थे, अब आपने उसे अपने घोषणापत्र में क्यों शामिल कर दिया। भाजपा कहती है कि हमने भेदभाव से लैपटाप बांटा। आप किसी से भी पूछ लीजिये कि मेधावी बच्चों को लैपटॉप मिला कि नहीं। भाजपा से ज्यादा गुमराह करने वाला कोई नहीं है।’ अखिलेश ने कहा ‘प्रधानमंत्री दुनिया के इतने लोग घूम आये, वह देश के लिये कुछ लाये हों तो बताओ। हमने यूपी-100 को अमेरिका की तरह बनाने का प्रयास किया है। अब आपसे कोई पुलिसकर्मी गलत व्यवहार नहीं कर सकता।’
