समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने चुनावी जनसभाओं में इस बार के चुनाव में भाजपा को हराने का दावा कर रहे हैं। इसी बीच भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के 3B ब्रदरहुड का जिक्र कर कहा है कि इनकी रट और हट 10 मार्च को सफाचट हो जाएगी।
केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में कहा कि अखिलेश यादव की हराने की रट और सत्ता की हट 10 तारीख के बाद सफाचट होगी। ये सत्ता की हट कर रहे हैं कि इन्हें सत्ता में जाना है। इनके 3 बी ब्रदरहुड बेईमान, बाहुबली और बलवाई बेरोज़गार हो गए हैं। इसलिए इनकी रट और हट 10 को सफाचट हो जाएगी।
अखिलेश यादव अपने चुनावी जनसभा में इस बार भाजपा के हारने का दावा कर रहे हैं। बीते दिनों चौथे चरण के चुनाव के बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि चौथे चरण में ही सपा-गठबंधन की सरकार को साकार करनेवाली उप्र की जागरूक जनता का बहुत-बहुत धन्यवाद! अगले तीन चरणों में सपा-गठबंधन सरकार को और भी सशक्त बनाने के लिए जनता वोट डालने के लिए जिस तरह उत्साहित है, वैसा उत्साह अब से पहले कभी नहीं देखा गया है।
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक चुनावी जनसभा में अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा था कि 10 मार्च के बाद अखिलेश का मोबाइल स्विच ऑफ हो जाएगा। लोग फोन मिलाते रहेंगे, लेकिन फोन ही नहीं मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा था कि चार चरणों के अबतक के चुनाव में भाजपा की लहर साफ़ दिखाई दी।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना प्रोटोकॉल के साथ सात चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं। 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान, दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी, तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को और चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को हो चुका है। पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी, छठे चरण का मतदान 3 मार्च और सातवें चरण का मतदान 7 मार्च का होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी।