शुक्रवार को अखिलेश यादव पश्चिमी उत्तरप्रदेश के दौरे पर थे। इस दौरान रालोद नेता जयंत चौधरी भी उनके साथ रहे। मेरठ में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि भाजपा के सांसदों और विधायकों को कूटा जा रहा है। इसलिए वे दिल्ली में बैठक कर रहे हैं।

अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में बेचैनी है। हर वर्ग के लोग उनके लिए दरवाजे बंद कर रहे हैं। वेस्टर्न यूपी के किसानों ने भी भाजपा के दरवाज़े बंद कर दिए हैं। इसलिए दिल्ली में बैठक हो रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि इनके विधायक और नेता दौड़ाए जा रहे हैं। इनके विधायक सांसद कूटे जा रहे हैं।

अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि इनके पूर्व मुख्यमंत्री को जनता में अपमानित होना पड़ रहा है। इसलिए ये यूपी के बाहर दिल्ली में कार्यक्रम कर रहे हैं। आगे उन्होंने अमित शाह के यह कहे जाने पर कि जयंत चौधरी ने गलत घर चुन लिया है पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जयंत ने भाजपा के लिए वेस्टर्न यूपी में दरवाज़े बंद कर दिए हैं। 

मेरठ से पहले दोनों नेताओं ने मुज़फ्फरनगर में भी प्रेस कांफ्रेंस की। प्रेस कांफ्रेंस में जयंत चौधरी ने अमित शाह के बयान को लेकर कहा कि उन्होंने बात तो मीठी की लेकिन उसके पीछे उनकी मंशा राजनीतिक साजिश वाली लगी, जिसमें से षड्यंत्र की बू आ रही थी। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि इस चुनाव में उन किसानों में चेतना जगी है जिनके साथ सालों से न्याय नहीं हुआ है और वे लोग चाहते हैं कि रालोद आगे बढ़े। 

बता दें कि उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने जयंत चौधरी की रालोद के अलावा ओम प्रकाश राजभर की सुभासपा, शिवपाल सिंह यादव की प्रसपा, संजय चौहान की जनवादी पार्टी, केशव मौर्य के महान दल, कृष्णा पटेल की अपना दल कमेरावादी, एनसीपी और टीएमसी के साथ गठबंधन किया है।

Live Updates
13:18 (IST) 29 Jan 2022
मुलायम सिंह यादव

बता दें कि उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने जयंत चौधरी की रालोद के अलावा ओम प्रकाश राजभर की सुभासपा, शिवपाल सिंह यादव की प्रसपा, संजय चौहान की जनवादी पार्टी, केशव मौर्य के महान दल, कृष्णा पटेल की अपना दल कमेरावादी, एनसीपी और टीएमसी के साथ गठबंधन किया है।