सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने छठे चरण के विधानसभा चुनाव से पहले महाराजगंज और बलिया में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने परिवारवाद का जिक्र करते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि घोर परिवारवादियों के बच्चे चपाचप अंग्रेजी पढ़ लेते हैं। इसलिए मैंने कह दिया है कि डॉक्टर बनने के लिए अब इंग्लिश की जरूरत नहीं है।
महाराजगंज की सभा में पीएम मोदी ने कहा कि आज हम गरीब के लिए हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनवा रहे हैं और राज्य में आधुनिक अस्पताल खुलवा रहे हैं। घोर परिवारवादियों को अपने बच्चों को पढ़ाने की जरूरत भी नहीं होती। वे चपाचप अंग्रेजी पढ़ लेते हैं और विदेशों में पढ़ने चले जाते हैं। इसलिए मैंने कह दिया है कि अब डॉक्टर बनना है तो अंग्रेजी की कोई जरूरत नहीं है। अब अपनी मातृभाषा में पढ़ कर भी डॉक्टर और इंजीनियर बन सकते हैं।
इसके अलावा उन्होंने कोरोना वैक्सीन का जिक्र करते हुए भी विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि भारत में बनी जिस कोरोना वैक्सीन पर हर देशवासी और इन परिवारवादियों को गर्व होना चाहिए था उस वैक्सीन के खिलाफ इन परिवारवादियों ने देश के गरीबों को भड़काने की कोशिश की। दुनिया के बड़े बड़े देश आज वैक्सीन लगाने में भारत से काफी पीछे है। भारत वैक्सीन लगाने में बहुत आगे निकल गया है।
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि परिवारवादियों ने पूर्वांचल को जाति-पात में उलझाकर यूपी का विकास रोका। जिन जिलों को परिवारवादियों ने पीछे धकेला उन पर हम अधिक मेहनत करते हैं। महराजगंज इसका उदाहरण है। साथ ही उन्होंने कहा कि ये घोर परिवारवादी लोग कभी भी भारत को ताकतवर और यूपी को सशक्त नहीं बना सकते। कोरोना काल में भी इन लोगों ने भारत के आत्मविश्वास को चोट पहुंचाने में कोई कोशिश नहीं छोड़ी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में एक बार फिर इन परिवारवादियों को हराना है। साथ ही उन्होंने कहा कि इन परिवारवादियों को कहीं आना जाना होता है, तो इनके पास बड़ी बड़ी गाड़ियां होती हैं पलक झपकते ही वो हवा में उड़ सकते हैं। लेकिन गरीब को तो जमीन पर ही रहना होता है। इसलिए हमने गरीब और मध्यम वर्ग के लिए सड़कें, एक्सप्रेसवे बनाई है और आधुनिक ट्रेन चलाई है।