उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा ने पांच उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। गाजीपुर जिले की जहूराबाद सीट से ओम प्रकाश राजभर खुद चुनाव मैदान में उतरेंगे। प्रत्याशियों के ऐलान के साथ ही उन्होंने पीजी तक की पढ़ाई निशुल्क करने का वादा भी किया है।

सोमवार को सुभासपा ने ओम प्रकाश राजभर के अलावा जिन जिन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। उसके अनुसार वाराणसी के शिवपुर से अरविंद राजभर, हरदोई के संडीला से सुनील अर्कवंशी, बहराइच के बलहों से ललिता पासवान और सीतापुर के मिस्रिख से मनोज राजवंशी चुनावी ताल ठोकेंगे। बता दें कि वाराणसी की जिस शिवपुर सीट से ओम प्रकाश राजभर ने अपने बेटे अरविंद राजभर को चुनाव मैदान में उतारा है वहीं से भाजपा ने राज्य सरकार में मंत्री अनिल राजभर को टिकट दिया है।

टिकट का ऐलान किए जाने से थोड़ी देर पहले ओम प्रकाश राजभर ने ट्वीट कर सरकार बनने के बाद  पीजी तक की पढ़ाई निशुल्क करने का वादा किया। ओम प्रकाश राजभर ने ट्वीट में लिखा कि सुभासपा की सरकार बनने पर स्नातकोत्तर तक की शिक्षा निशुल्क होगी। सरकार बनने पर छात्रों को मुफ्त किताब कॉपी, स्कूल यूनिफॉर्म जूता, स्कूल कॉलेज आने जाने के लिए साइकिल मुहैया कराई जाएगी। क्योंकि पढ़ेगा उत्तर प्रदेश, तभी तो आगे बढ़ेगा उत्तर प्रदेश।

इसी बीच समाचार चैनल एबीपी न्यूज से बात करते हुए ओम प्रकाश राजभर से जब सवाल पूछा गया कि आपको तो सीमित सीटें मिलनी है फिर भी उम्मीदवार घोषित करने में देर क्यों हो रही हैं। इसके जवाब में राजभर ने कहा कि हमें हर हाल में 14 विधायक जिताना है, तो क्या कम है। साथ ही उन्होंने कहा कि सातवें चरण के नामांकन शुरू होने से पहले सब सीट के बारे में बता देंगे। 

बता दें कि उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने ओम प्रकाश राजभर की सुभासपा के अलावा जयंत चौधरी की रालोद, शिवपाल सिंह यादव की प्रसपा, संजय चौहान की जनवादी पार्टी, केशव मौर्य के महान दल, कृष्णा पटेल की अपना दल कमेरावादी, एनसीपी और टीएमसी के साथ भी गठबंधन किया है। अभी तक घोषित सीटों के अनुसार गठबंधन में सपा के बाद सबसे ज्यादा सीटें रालोद को मिली हैं।