सोमवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महोबा में प्रचार किया। महोबा में सपा गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि गुजरात का भगोड़ा इतने पैसे लेकर भाग गया। जितने में 300 यूनिट फ्री बिजली मिल जाती।
अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात का भगोड़ा बैंकों से इतने पैसे लेकर भाग गया। जितने पैसों में उत्तर प्रदेश के लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली मिल सकती थी। इससे पहले भी जो भगोड़े भागे थे वह भी कहां से थे यह भी आप जानते हो। अखिलेश यादव के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रिया दी।
नरेंद्र सिंह नाम के एक ट्विटर यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ऐसी फ्री वाली बिजली किस काम की जहां पर गुंडा राज हो जाए, बहन बेटियां सुरक्षित नहीं, मंदिर के घंटे उतार लिए जाए, कावरियों पर लाठी बरसाई जाए, फ्री के चक्कर में जनता नहीं जाएगी, उसे सुरक्षा और विकास चाहिए। प्रदेश और धर्म का नाश नहीं। ट्विटर हैंडल @Najidali3 ने लिखा कि मतलब अब 300 यूनिट बिजली फ्री नहीं मिलेगी। इसके अलावा एक यूजर ने यह भी लिखा कि जब तक भाजपा रहेगी यही होगा।
बता दें कि विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी ने देश के बैंकों को करीब 23 हजार करोड़ रुपए का चुना लगाया है। नीरव मोदी और मेहुल चौकसी पर करीब 14 हजार करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है। इसके अलावा विजय माल्या भी करीब 9 हजार करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप है।
महोबा में सभा को संबोधित करने के दौरान अखिलेश यादव ने महिलाओं को पेंशन देने का भी वादा किया। अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी तो माताओं बहनों को पेंशन दे रही थी। लेकिन जब से भाजपा की सरकार आई इसने पेंशन छीन ली। सपा सरकार ने तय किया है कि सरकार बनने पर अपनी माताओं बहनों को 1500 रुपए महीना और 18000 रुपए सालाना समाजवादी पेंशन देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार आने के बाद हम आउटसोर्स को धीरे-धीरे बंद करके परमानेंट नौकरी देने का काम करेंगे।