उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के मतदान के तहत शाम 5 बजे तक 57.45% वोटिंग हुई, जबकि मतदान शाम छह बजे समाप्त हुआ। लखीमपुर खीरी में सबसे अधिक मतदान हुआ, जहां शाम पांच बजे तक 62.42 फीसदी मत पड़े। इसके अलावा, बांदा में 57.54% मतदान हुआ, फतेहपुर में 57.02% मतदान हुआ और हरदोई में 55.29% मतदान हुआ। लखनऊ में 55.08% मतदान हुआ, पीलीभीत में 61.33 % मतदान हुआ। रायबरेली में 58.40 फीसदी मतदान हुआ, सीतापुर में 58.39% और उन्नाव में 54.05% मतदान हुआ। चुनाव आयोग द्वारा मतदान के अंतिम आंकड़े अभी जारी नहीं किए गए हैं।
एक जनसभा के दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सपा प्रमुख पर हमला बोलते हुए कहा, “गोरखपुर बम कांड, कचहरी बम कांड, संकट मोचन बम कांड और जितने भी बम कांड हुए इनमें तारिक कासमी और खालिद मुजाहिद, एक जौनपुर और एक आजमगढ़ का, इन्हें पकड़ा गया था। अखिलेश यादव ने 2012 में CM बनने के बाद इन दोनों आतंकवादियों को छोड़ा और केस वापस ले लिया।”
कौशांबी में एक जन सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षियों पर निशाना साधा। पीएम ने कहा, “कोरोना काल में आपने कुछ मौसमी नेताओं को देखा होगा। कोरोना आया तो गायब हो गए, कोरोना कंट्रोल हुआ तो फिर आ गए। चुनाव आया तो आ गए, चुनाव खत्म तो विदेश चलो। जब लोग महामारी में परेशान थे तो वह गायब थे। चुनाव आया तो घर से बाहर निकल आए।” पीएम ने कहा कि मौसमी नेताओं को यूपी की जनता पूरी तरह पहचानती है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अमेठी में एक जन सभा के बीच आरोप लगाया कि आतंकी का परिवार समाजवादी पार्टी का प्रचारक है, जबकि एक अन्य रैली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पलटवार में कहा कि काले कानून (काका) गए, इसलिए बाबा (योगी) भी जाएंगे।
उधर कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा ने समाचार एजेंसी ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा- भाजपा और सपा बेरोजगारी और महंगाई जैसे केंद्रीय मुद्दों से ध्यान भटका रही हैं, इसके बजाय वे आतंकवाद पर बात कर रही हैं। प्रधानमंत्री ने आवारा पशुओं के मुद्दे पर संज्ञान केवल चुनाव से पहले लिया जबकि लोग वर्षों से इस समस्या का सामना कर रहे हैं।
बकौल प्रियंका, “विकास केवल भाजपा के प्रचार अभियान में होता है, जमीन पर दिखाने को कुछ नहीं है। भाजपा और सपा ने अपने चुनावी घोषणापत्र में महिला सशक्तिकरण संबंधी कांग्रेस की कई घोषणाओं की नकल की है। कांग्रेस पार्टी की तरह किसी दल ने सड़क पर लड़ाई नहीं लड़ी है, सपा और बसपा चुनाव से पहले तक चुप थे।”
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में चौथे चरण का मतदान LIVE Updates: यहां पाएं पल-पल के अपडेट्स
यूपी चुनाव के चौथे चरण में शाम 6 बजे मतदान समाप्त, थोड़ी देर में आंकड़े जारी करेगा चुनाव आयोग
उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के मतदान के तहत शाम 5 बजे तक 57.45% वोटिंग हुई। लखीमपुर खीरी में सबसे अधिक 62.42 फीसदी मतदान हुआ, पीलीभीत में 61.33% और रायबरेली में 58.40% मतदान हुआ।
जेपी नड्डा ने कहा, "हमने तय किया है कि 12वीं के बाद पढ़ने वाली लड़कियों को स्कूटी देंगे और नौजवानों को लैपटॉप और टेबलेट देंगे, ताकि नौजवान विकास के साथ खुद को जोड़ पाए। इसके साथ ही 7 लाख नौकरियां भी दी जाएंगी।"
उत्तर प्रदेश सरकार में सूचना निदेशक शिशिर ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के चौथे चरण के लिए मतदान किया।
भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी से उनकी मुलाकात पर अखिलेश यादव ने कहा, अभी इस बारे (सपा में शामिल होने पर) में कुछ नहीं कह सकता, लेकिन उनके बेटे की हमारी पार्टी के साथ मुलाकात हुई है।
प्रयागराज में BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "चुनाव के समय अन्य राजनीतिक दल समाज को विखंडित करके सत्ता हथियाने का काम करते हैं फिर चाहे वो सपा हो, बसपा हो या कांग्रेस। इन्होंने हमेशा किसी जाति या धर्म का सहारा लेकर अपनी कुर्सी को सुरक्षित करने का काम किया है।"
रायबरेली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "समाजवादी पार्टी के लिए सैफई परिवार का विकास ही सब कुछ था। चाचा-भतीजा सब वसूली पर निकल पड़ते थे और युवाओं की नौकरियों पर डकैती पड़ती थी। अन्नदाता आत्महत्या करता था और गरीब भूख से मरता था।"
रायबरेली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा, "2017 के पहले समाजवादी पार्टी की सरकार थी। उस समय आपके घरों में बिजली आती थी क्या? सपा की सरकार में तो बिजली की भी जाति और मजहब होता था। सपा सरकार के समय मोहर्रम और ईद पर बिजली आती थी पर दीवाली और होली के समय बिजली गायब रहती थी।"
कुशीनगर में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "2017 में जब योगी ने उत्तर प्रदेश की बागडोर संभाली तब उ.प्र. की अर्थव्यवस्था का आकार 11 लाख करोड़ था। 5 वर्षों में इसे 21 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया।"
कौशांबी में पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग उत्तर प्रदेश की जनता को वैक्सीन लगवाने के ख़िलाफ भड़काते रहे और जब अपनी बारी आई तो चुपचाप वैक्सीन लगवा ली। ऐसे मौसमी नेताओं को उत्तर प्रदेश की जनता पूरी तरह पहचानती है।
उत्तर प्रदेश में 9 जिलों की 59 सीटों पर दोपहर तीन बजे तक 49.89% मतदान हुआ है। बांदा - 50.08%, फतेहपुर - 52.60%, हरदोई - 46.29%, लखीमपुर खीरी - 52.92%, लखनऊ - 47.62%, पीलीभीत - 54.83%, रायबरेली - 50.84%, सीतापुर -50.33%, उन्नाव - 47.29% मतदान हुआ है।
कौशांबी में PM नरेंद्र मोदी ने कहा, "कोरोना काल में आपने कुछ मौसमी नेताओं को देखा होगा। कोरोना आया तो गायब हो गए, कोरोना कंट्रोल हुआ तो फिर आ गए। चुनाव आया तो आ गए, चुनाव खत्म तो विदेश चलो। जब लोग महामारी में परेशान थे तो वह गायब थे। चुनाव आया तो घर से बाहर निकल आए।"
लखनऊ के मोहनलालगंज में पंचसरा बूथ पर पुलिस ने कांग्रेस के एजेंटों को बाहर कर दिया। जिसके बाद बूथ के बाहर जमकर हंगामा हुआ। वहीं सरोजिनी नगर में फर्रुखाबाद चिल्लावां स्थित दी मॉडल स्कूल में ईवीएम ख़राब होने से मतदान में काफी देरी हुई। कई वोटर बिना वोट डाले ही वापस चले गए। हालांकि बाद में अधिकारियों ने ईवीएम बदला. जिसके बाद मतदान शुरू हो पाया।
सुलतानपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा के दौरान कहा- रुझान बता रहे हैं कि सपा का सूपड़ा साफ़ हो रहा है। बसपा ने पिछली विधानसभा चुनाव में 19 सीटें पाई थीं, इस बार उनकी सीटें आधी हो जाएगी और कांग्रेस को तो उसके नेता ही ले डूबेंगे। एक मज़बूत सरकार दमदार होती है। एक दमदार सरकार विकास की बड़ी-बड़ी परियोजनाएं लाती हैं। गरीब कल्याण योजनाओं को भी लागू करती हैं और अपराधियों और माफियाओं को भी सबक सिखाने का काम करती है।
राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। हालांकि, समाजवादी पार्टी ने लखनऊ, उन्नाव, हरदोई और सीतापुर में मतदान में धांधली किये जाने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है।
पार्टी ने अलग-अलग ट्वीट में आरोप लगाये हैं कि पीलीभीत जिले की बीसलपुर विधानसभा के बूथ संख्या 283, 284 और 232 पर मतदान कर्मी मतदाताओं को भाजपा के लिए वोट करने के लिए दबाव बना रहे हैं।
पार्टी ने दावा किया कि इसके अलावा सीतापुर की बिस्वां विधानसभा सीट के बूथ संख्या 402 पर प्रशासन भाजपा के पक्ष में वोट डलवाने में मदद कर रहा है। सपा ने आरोप लगाया कि उन्नाव की मोहान विधानसभा सीट के बूथ संख्या 191 पर भाजपा के पक्ष में जबरदस्ती मतदान कराया जा रहा है।
किसानों के संगठन 'राष्ट्रीय किसान मंच' ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) को समर्थन देने की घोषणा की है। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर दीक्षित ने बुधवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लिखे पत्र में कहा कि उनके संगठन ने सपा को पूर्ण समर्थन देने का फैसला किया है। उन्होंने पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि ‘‘इस वक्त उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और दुख की बात है कि सत्तारूढ़ भाजपा किसानों के कल्याण के लिए कोई बात ना करके समाज में वैमनस्य फैलाने वाली बातें कर रही है। भाजपा लोगों के बीच में धार्मिक उन्माद पैदा कर दोबारा सत्ता हासिल करने की फिराक में है।’’ दीक्षित ने आरोप लगाया कि ‘‘भाजपा ‘ईस्ट इंडिया कम्पनी’ की तरह ही बर्ताव कर रही है और 'बांटो और राज करो' की नीति पर चल रही है।’’
इस बीच, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राजनाथ सिंह ने कहा है, "बीजेपी इस चुनाव में पिछला प्रदर्शन दोहराएगी। पांच-10 सीट आगे पीछे हो सकती हैं। पर हम 300 से अधिक सीटें जीतेंगे।" उन्होंने आगे यह भी बताया कि जनता में बीजेपी के खिलाफ किसी प्रकार की नाराजगी नहीं है। देश की जनता जागरूक है और वह सब चीजें समझती है। कोरोना के हमारे लिए ही नहीं बल्कि दुनिया के सामने एक बड़ी चुनौती थी। पर हमने डट कर मुकाबला किया। कोरोना काल में हमारे काम की सराहना भी हुई। उन्होंने एबीपी न्यूज के पत्रकार पंकज झा को आगे बताया, "कांग्रेस के समय संकट नहीं था, पर तब डबल डिजिट में महंगाई थी।
इस बीच, वोट डालने के बाद सुबह केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "बुलडोजर आगे भी चलेगा। ऐसे लोगों (गुंडा, माफिया और आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोग) के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी।" सिंह ने इसके साथ ही जनता से अपील की कि लोग अधिक से अधिक वोट करें, क्योंकि यूपी इसी के जरिए विकास के रास्ते पर और आगे बढ़ेगा। वहीं, कुछ देर पहले उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने अपना वोट डाला।
उन्होंने मताधिकार का इस्तेमाल करने के बाद पत्रकारों से कहा, "चुनावों में हिजाब का मुद्दा विपक्ष लेकर आया है। यह नियम (यूनिफॉर्म के लिए) कर्नाटक के लिए बना था, पर लोग इसके जरिए जवाब देने लगे। पर मुझे लगता है कि देश में इस पर बैन लगाने के लिए कानून बनाया जाना चाहिए।" लखनऊ में उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा, "हर व्यक्ति अपना वोट डाले और समय पर डाले। लोग वोट डालने के बाद अपने घर जाएं किसी जगह पर भीड़ ना लगाएं। विश्व मानकों के हिसाब से देखें तो उत्तर प्रदेश का वोट प्रतिशत अब तक बहुत अच्छा रहा है।"
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत नौ जिलों की 59 सीटों पर मतदान जारी है और पूर्वाह्न 11 बजे तक औसतन 22.62 प्रतिशत मतदान हो चुका था। मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा।
राज्य निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वाह्न 11 बजे तक औसतन 22.62 प्रतिशत मतदान हुआ। पीलीभीत में 27.44 प्रतिशत, लखीमपुर खीरी में 26.28, सीतापुर में 22.13, हरदोई 20.13, उन्नाव में 21.36, लखनऊ में 21.41, रायबरेली में 21.42, बांदा में 23.92 और फतेहपुर में 22.52 प्रतिशत मतदान इस अवधि में हो चुका था।
राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। हालांकि, समाजवादी पार्टी ने लखनऊ, उन्नाव, हरदोई और सीतापुर में मतदान में धांधली किये जाने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को उम्मीद जताई कि उनकी पार्टी वर्ष 2007 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की उपलब्धि दोबारा हासिल करेगी और समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के सरकार बनाने के तमाम ख्वाब धरे के धरे रह जाएंगे। बसपा अध्यक्ष ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को उनके उस बयान के लिए धन्यवाद किया जिसमें उन्होंने बसपा की प्रासंगिकता बरकरार रहने का जिक्र किया था।
मायावती ने वोट डालने के बाद संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि आगामी 10 मार्च को जब विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे तब बसपा वर्ष 2007 की ही तरह पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। मुस्लिम मतदाताओं का सपा को समर्थन मिलने के अखिलेश यादव के दावे के बारे में पूछे जाने पर मायावती ने कहा कि गांव जाकर आप वास्तविकता का आकलन कर सकते हैं। धार्मिक अल्पसंख्यकों, खासकर मुस्लिम वर्ग के लोग समाजवादी पार्टी की कार्यप्रणाली से बहुत नाराज हैं।
चौथे चरण के चुनाव में कुल 24,643 मतदेय स्थल तथा 13,817 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा 57 सामान्य प्रेक्षक, नौ पुलिस प्रेक्षक तथा 18 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं। इसके अतिरिक्त 1,712 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 210 जोनल मजिस्ट्रेट, 105 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 3,110 ‘माइक्रो ऑब्जर्वर’ भी तैनात किये गये हैं।
मतदान पर पर्यवेक्षण के लिए हर जिले के 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर सजीव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं निर्वाचन आयोग तीनों स्तर पर किया जायेगा।
चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती सुनिश्चित की गई है व ईवीएम के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गई है।
चुनाव आयोग की ओर से निष्पक्ष, सुरक्षित और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिये व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है। कोविड-19 के मद्देनजर मतदेय स्थलों पर थर्मल स्कैनर, सेनिटाइजर, दस्ताने, मास्क,, पीपीई किट, साबुन, पानी वगैरह की व्यवस्था की गई है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत नौ जिलों की 59 सीटों पर मतदान बुधवार सुबह सात बजे शुरू हुआ और पूर्वाह्न नौ बजे तक औसतन 9.10 प्रतिशत मतदान हो चुका था। राज्य निर्वाचन कार्यालय ने यह जानकारी दी। इन सीटों पर मतदान शाम छह बजे तक होगा। राज्य निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वाह्न नौ बजे तक औसतन 9.10 प्रतिशत मतदान हुआ।
पीलीभीत में 10.64 प्रतिशत, लखीमपुर खीरी में 10.43, सीतापुर में 9.59, हरदोई 8.14, उन्नाव में 9.26, लखनऊ में 8.06, रायबरेली में 8.03, बांदा में 8.81 और फतेहपुर में 9.69 प्रतिशत मतदान इस अवधि में हो चुका था।
राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। इस चरण में कुल 624 उम्मीदवार मैदान में हैं।
बसपा चीफ मायावती ने सुबह लखनऊ में मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। इस बीच, बीजेपी उम्मीदवार अदिति सिंह ने रायबरेली के एक मतदान केंद्र में मतदान किया। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "मैं चाहती हूं जितने भी उत्तर प्रदेश में चरण हुए हैं और आगामी चरण में रायबरेली का मत प्रतिशत सबसे ज़्यादा रहे।"
उत्तर प्रदेश में लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने लखनऊ में मतदान केंद्र पहुंचकर परिवार के साथ वोट डाला। उन्होंने कहा, "मैं सभी से कहूंगीं कि बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लें। हम कई दिनों से वोटिंग को लेकर उत्साह में रहते हैं, हमारे परिवार की तीन पीढ़ियां एक साथ वोट डालने आई है।"
उधर, प्रयागराज, गोरखपुर और वाराणसी (सूबे में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक तौर पर अहम हैं) में होने वाले मतदान से पहले किसान नेता राकेश टिकैत और संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के अन्य नेता इन जिलों का दौरा करेंगे। भाकियू प्रवक्ता सौरभ उपाध्याय ने बताया कि एसकेएम 23 फरवरी को प्रयागराज में, 28 फरवरी को गोरखपुर में और दो मार्च को वाराणसी में प्रेस सम्मेलन करेगा।
बकौल उपाध्याय, ‘‘किसान नेता राकेश टिकैत, शिवकुमार शर्मा ‘कक्काजी’, योगेंद्र यादव और अन्य नेता एसकेएम के इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान हम यह नहीं कहेंगे कि किसके पक्ष में मतदान किया जाए। हम, बस, लोगों से यह कहना चाहते हैं कि वह उन लोगों को सजा दें जो किसानों के खिलाफ हैं।’’
बता दें कि टिकैत एसकेएम के घटक भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रवक्ता हैं। एसकेएम कई किसान संगठनों का साझा मंच है जिसने केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चले किसानों के आंदोलन का नेतृत्व किया था, जबकि प्रयागराज में 27 फरवरी को, गोरखपुर में तीन मार्च को और वाराणसी में सात मार्च को मतदान होना है। विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।
चौथे चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर है उनमें प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक (लखनऊ कैंट), मंत्री आशुतोष टंडन (लखनऊ पूर्वी) पूर्व मंत्री सपा प्रत्याशी अभिषेक मिश्रा (सरोजिनी नगर), उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल (हरदोई) शामिल हैं। इसके अलावा नेहरू-गांधी परिवार का ‘गढ़’ माने जाने वाले रायबरेली में भी चौथे चरण में मतदान होगा। यहां कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुई आदिती सिंह एक बार फिर मैदान में हैं। बता दें कि मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को दावा किया कि समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव के चार मित्र ‘‘गुंडे, आतंकवादी, माफिया और भ्रष्टाचार’’ हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा के कार्यकाल में ‘‘गुंडों और माफियाओं’’ ने निर्दोष लोगों की जान ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता ने यहां पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘अखिलेश के चार दोस्त हैं: गुंडे, आतंकवादी, माफिया और भ्रष्टाचार।’’
ठाकुर ने कहा कि जब अखिलेश यादव से ‘‘जेल से या जमानत पर’’ चुनाव लड़ने वाले लोगों के बारे में सवाल पूछा गया, तो वह चुप थे। उन्होंने कहा, ‘‘यादव आतंकवाद के गढ़ आजमगढ़ पर भी खामोश हैं।’’ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ठाकुर ने कहा, ''प्रियंका गांधी वाद्रा अखिलेश और आतंकी कनेक्शन पर कोई सवाल क्यों नहीं उठातीं।’’
चौथे चरण का चुनाव प्रचार काफी ‘हाई वोल्टेज’ वाला रहा और सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार कार्य में अपनी पूरी ताकत झोंकी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा के निशाने पर ज्यादातर सपा ही रही। भाजपा ने अहमदाबाद बम धमाके के मामले में पिछले शुक्रवार को अभियुक्तों को सुनाई गई सजा को लेकर सपा पर तीखे वार किए और उसे आतंकवादियों से हमदर्दी रखने वाली पार्टी करार दिया।
उधर, अखिलेश यादव की अगुवाई में सपा गठबंधन ने भाजपा की कथित नाकामियों गिनाते हुए मतदाताओं से वोट मांगे। अखिलेश ने अपनी ज्यादातर रैलियों में चुनाव के पहले तीन चरणों मे सपा गठबंधन को जोरदार समर्थन प्राप्त होने का दावा करते हुए कहा कि इस बार चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक पराजय होगी। बसपा अध्यक्ष मायावती ने भी कई रैलियां करके जनता से सपा, भाजपा और कांग्रेस को सत्ता से दूर रखने की अपील की और कहा कि प्रदेश की जनता को असली सुशासन सिर्फ बसपा दे सकती है।
कांग्रेस महासचिव और पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाद्रा ने जगह-जगह रोड शो और सभाएं कर पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे और मतदाताओं से अपील की कि वे धर्म और जाति के आधार पर नहीं बल्कि बुनियादी मुद्दों पर ही वोट दें। तिकोनिया गांव में पिछले साल तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के मामले को लेकर सुर्खियों में आए लखीमपुर खीरी में भी चौथे चरण में ही मतदान होगा।
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत नौ जिलों की 59 सीटों पर मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। राज्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक औसतन 22.62 प्रतिशत मतदान हुआ। पीलीभीत में 27.44 प्रतिशत, लखीमपुर खीरी में 26.28, सीतापुर में 22.13, हरदोई 20.13, उन्नाव में 21.36, लखनऊ में 21.41, रायबरेली में 21.42, बांदा में 23.92 और फतेहपुर में 22.52 प्रतिशत मतदान इस अवधि में हो चुका था।
इस चरण में कुल 624 उम्मीदवार मैदान में हैं। चौथे चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर है, उनमें प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक (लखनऊ कैंट), मंत्री आशुतोष टंडन (लखनऊ पूर्वी) पूर्व मंत्री सपा प्रत्याशी अभिषेक मिश्रा (सरोजिनी नगर), उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल (हरदोई) शामिल हैं। इसके अलावा नेहरू-गांधी परिवार का ‘गढ़’ माने जाने वाले रायबरेली में भी चौथे चरण में मतदान हो रहा है। यहां कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुई अदिति सिंह एक बार फिर मैदान में हैं।
आयोग द्वारा निष्पक्ष, सुरक्षित और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिये व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है। कोविड-19 के मद्देनजर मतदेय स्थलों पर थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर, दस्ताने, मास्क,, पीपीई किट, साबुन, पानी वगैरह की व्यवस्था की गई। चौथे चरण के चुनाव में कुल 24,643 मतदेय स्थल और 13,817 मतदान केन्द्र बनाये गए।
