भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड स्टार प्रचारक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार थमने के बाद सोमवार से मध्य प्रदेश में सक्रिय हो रहे हैं। योगी अपने जनसंपर्क का आगाज मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर से करेंगे। योगी के सक्सेस रेट को देखते हुए भाजपा प्रत्याशियों में उनकी अच्छी-खासी डिमांड रहती है। राम मंदिर, गो-रक्षकों, अयोध्या की दीवाली, यूपी में भगवा क्रांति जैसे मसलों पर योगी आदित्यनाथ का रुख बिलकुल साफ रहा है। इसके चलते उनके बयानों से कई बार विवाद भी खड़े हुए हैं।

ऐसा होगा योगी का मध्य प्रदेश कार्यक्रम
योगी आदित्यनाथ मध्य प्रदेश में 25 तारीख तक जनसभाएं करेंगे। 19 नवंबर यानी सोमवार को वे इंदौर के अलावा रतलाम, धार और खंडवा में भी संबोधित करेंगे। इन इलाकों में भाजपा का अच्छा खासा प्रभुत्व है। इसके बाद योगी किसान आंदोलन का केंद्र रहे मंदसौर-नीमच जिले की चार विधानसभाओं सुवासरा, गरोठ, मनासा और जावद विधानसभा सीट पर जनसभा करेंगे। गौरतलब है कि इन सीटों पर इस चुनाव में मुकाबले कांटे का माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पिछले विधानसभा चुनाव में सुवासरा के हरदीप डंग उज्जैन संभाग के ऐसे एकमात्र प्रत्याशी थे जो कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीत सके थे।

योगी की डिमांड इतनी क्यों?
योगी आदित्यनाथ अपनी हिंदुत्ववादी छवि, सीधे-सपाट बयानों, हाजिर जवाबी और तेजतर्रार भाषणों के चलते मतदाताओं के बीच हमेशा चर्चा में रहते हैं। देशभर में बतौर स्टार प्रचारक अच्छी-खासी डिमांड रहती है। सिर्फ हिंदीभाषी क्षेत्रों में ही नहीं बल्कि योगी ने गुजरात और कर्नाटक जैसे राज्यों में भी जमकर सुर्खियां बटोरी थीं।