Lok Sabha Election 2019: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में भाषण के दौरान इंडियन आर्मी को ‘मोदी जी की सेना’ करार दिया। ऐसे में यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने योगी के भाषण की ट्रांसस्क्रिप्ट मंगवा ली है। इसे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के तौर पर देखा जा रहा है।
सीएम योगी ने दिया था यह भाषण : बता दें कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को एक जनसभा के दौरान गाजियाबाद में भाषण दिया था। उन्होंने कहा था, ‘‘कांग्रेस के लोग आतंकवादियों को बिरयानी खिलाते थे और मोदी जी की सेना आतंकवादियों को गोली और गोला देती है। यह अंतर है। कांग्रेस के लोग मसूद अजहर जैसे आतंकियों के नाम के आगे ‘जी’ लगाते हैं।’’ इंडियन आर्मी को मोदी जी की सेना कहने पर विपक्ष ने कड़ी आपत्ति जाहिर की थी।
National Hindi News, 2 April 2019 LIVE Updates: जानें दिनभर की अपडेट्स
विपक्ष कर रहा निंदा : सीएम योगी के इस भाषण को लेकर विपक्ष ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बयान को चौंकाने वाला कहा है। उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का यह कहना कि इंडियन आर्मी मोदी सेना है, काफी चौंकाने वाला है। भारतीय सेना के बारे में ऐसा बोलना उनका अपमान करने जैसा है।’’
कांग्रेस ने दिया यह बयान : कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी इस मामले में ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ‘‘अब इंडियन आर्मी का नामकरण करके मोदी की सेना रख दिया है सीएम योगी आदित्यनाथ ने। यह हमारी सेना का अपमान है। वे भारत की सेनाएं हैं, किसी प्रचार मंत्री की प्राइवेट आर्मी नहीं। आदित्यनाथ को माफी मांगनी चाहिए।’’
