UP By-Election Vidhan Sabha Election/Chunav Results 2019: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा अध्यक्ष मायावती ने राज्य में विधानसभा की 11 सीटों पर हुए उपचुनाव में बसपा का खाता भी नहीं खुल पाने का दोष भाजपा पर मढ़ा है। उन्होंने दोष लगाते हुए गुरुवार (25 अक्टूबर) को कहा कि भाजपा ने बसपा को एक भी सीट नहीं जीतने देने के लिए सपा को कुछ सीटों पर जिता दिया। बसपा अध्यक्ष ने हरियाणा विधानसभा के आम चुनाव में पार्टी की परफॉर्मेंस को अच्छा माना है।

मायावती- कुशासन से परेशान होकर वोट नहीं दिया बीजेपी कोः चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद मायावती ने इसे भाजपा का षड्यंत्र करार दिया है। मायावती ने आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ने के लिए यह षड्यंत्र रचा गया है। इस मौके पर उन्होंने बीजेपी पर भी आरोप लगाया है। मायावती ने कहा कि हरियाणा की जनता बीजेपी के कुशासन से काफी परेशान हो गई थी इसलिए पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है।

Hindi News Today, 25 October 2019 LIVE Updates: दिन भर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मायावती का ट्वीटः मायावती ने ट्वीट कर कहा, ‘विधानसभा आमचुनाव से पहले बसपा के लोगों का मनोबल गिराने के षडयंत्र के तहत भाजपा द्वारा इस उपचुनाव में सपा को कुछ सीटें जिताने और बसपा को एक भी सीट नहीं जीतने देने को पार्टी के लोग अच्छी तरह से समझ रहे हैं।’ बता दें कि मायावती ने बसपा कार्यकर्ताओं से यह भी कहा कि वे इनके इस षडयंत्र को नाकाम करने के लिए पूरे जी-जान से जरूर जुटेंगे।

बीजेपी सबसे ज्यादा सीटों पर जीतीः उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में 11 सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा को सात, सपा को तीन और अपना दल को एक सीट मिली है। गंगोह, लखनऊ कैंट, इगलास, गोविंदनगर, मानिकपुर, घोषी और बलहा सीट पर बीजेपी की जीत हुई है। वहीं जैदपुर और रामपुर सीट पर सपा कब्जा रहा है। इसके साथ प्रतापगढ़ सीट भाजपा के सहयोगी अपना दल के खाते में गई है। बसपा के कब्जे वाली जलालपुर सीट भी उपचुनाव में सपा उम्मीदवार ने जीत ली।