उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने एेतिहासिक जीत दर्ज की है। पार्टी को अब तक 322 सीटें हासिल हो चुकी हैं। समाजवादी पार्टी 57 और बसपा 18 सीटों पर सिमट गई है। लेकिन दिलचस्प यह है कि कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले अमेठी में भी बीजेपी ने अपना परचम लहरा दिया है। यहां की 3 सीटों -जगदीशपुर, सालोन, अमेठी, तिलोई सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों ने भारी बहुमत से जीत हासिल की है। गौरीगंज सीट सपा ने जीती है। इतनी भारी जीत के बाद बीजेपी 14 साल बाद सत्ता में लौटने जा रही है। इससे पहले बीएसपी और सपा ही उत्तरप्रदेश का शासन चलाती आ रही थीं। एक राजनीति विशेषज्ञ आरती जेराथ ने एनडीटीवी से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद को एक विशेष नेता के तौर पर स्थापित कर लिया है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने यूपी चुनावों के लिए रणनीति तैयार की और प्रधानमंत्री के विकास कार्यों को जीत का कारण बताया। उन्हें ट्वीट कर कहा, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में भ्रष्टाचार मुक्त शासन और गरीबों के लिए बनाई गई नीतियों की जीत है।
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में बीजेपी एक नई ऊंचाई पर पहुंच चुकी है, जिससे देश की राजनीतिक तस्वीर काफी बदल गई है। बीजेपी की जीत के रुझान आते ही पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर नाचने लगे। उन्होंने न सिर्फ मिठाइयां बांटीं, बल्कि हर-हर मोदी के नारे भी लगाए। महिला कार्यकर्ताओं में भी भारी जोश नजर आया। एक पार्टी नेता ने कहा कि भले ही होली रविवार और सोमवार को हो, लेकिन यह एक दिन पहले ही आ गई।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा पर ईवीएम से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ईवीएम पर लोगों ने चाहे किसी भी दल के निशान पर बटन दबाया हो लेकिन ईवीएम ने सिर्फ भाजपा को ही वोट दिया। मायावती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को चुनौती दी है कि अगर उनमें हिम्मत है तो वो यूपी विधानसभी चुनाव रद्द कराकर फिर से चुनाव कराएं। मायावती ने कहा कि अगर मोदी और अमित शाह दूध के धुले हैं तो बैलेट पेपर से फिर से चुनाव करा लें, सही स्थिति सामने आ जाएगी। इसके साथ ही मायावती ने कहा कि उन्होंने इस बारे में चुनाव आयोग को पत्र लिखा है कि लोगों को अब ईवीएम मशीन में भरोसा नहीं रह गया है।
उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों के लाइव नतीजे यहां देखें
दूसरी ओर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने पांच राज्यों के चुनाव नतीजों के बाद विपक्षी दलों को सलाह देते हुए कहा कि विपक्षी दलों को 2019 के लोकसभा चुनावों को भूल जाना चाहिए। उन्हें 2024 पर ध्यान देना चाहिए। उमर ने लिखा, ”इस हिसाब से तो हमें 2019 भूल जाना चाहिए और 2024 के लिए तैयारी/उम्मीद करनी चाहिए।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की और कहा कि आज के समय में उनके जैसा कोई नेता नहीं है। उमर ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ” ऐसा कोई नेता नहीं है जिसे पूरे भारत में इस तरह से स्वीकार किया जाता हो और जो 2019 में मोदी और भाजपा का सामना कर सके।”
यहां देखें पंजाब विधानसभा चुनावों के लाइव रिजल्ट
गोवा विधानसभा चुनावों की पल-पल की लाइव अपडेट्स के लिए क्लिक करें
मणिपुर विधानसभा चुनावों की लाइन अपडेट्स यहां देखें
मायावती ने ईवीएम के साथ छेड़छाड़ का लगाया आरोप; कहा- “दोबारा हों चुनाव”, देखें वीडियो ः