उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों के ऐलान के बाद सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। रोड शो, रैलियों और जुलूस पर प्रतिबंध के बाद सूबे में डोर-टू-डोर कैंपेन शुरू हो चुका है। यूपी के मंत्री बृजेश पाठक भी आज लखनऊ के कैबिनेटगंज इलाके में घर-घर जाकर प्रचार करते नजर आए। इस दौरान वह एक दर्जी की दुकान पर सिलाई मशीन चलाते दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि अबकी जनता खुद उनके लिए चुनाव लड़ेगी।

कानून मंत्री विधानसभा चुनाव की गहमा-गहमी के बीच जनता से जुड़ने के अभियान के तहत मंगलवार को कैबिनेटगंज में एक दर्जी की दुकान पर पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने सिलाई मशीन भी चलाई। लखनऊ मध्य सीट से भाजपा विधायक पाठक ने इस दौरान पत्रकारों से कहा, “यह मेरा क्षेत्र है और मैं चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर रहा हूं।”

योगी सरकार के मंत्री ने कहा कि उनको सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा, “हम लोगों के माथे पर तिलक और चंदन लगा रहे हैं। हर वर्ग और धर्म के लोग अपने घरों से बाहर आकर आशीर्वाद दे रहे हैं।” बृजेश पाठक ने कहा, ”हमें जिस तरह से लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है उससे ऐसा नहीं लगता कि हमें बहुत मेहनत करने की आवश्यकता है।” उन्होंने दावा कि जनता खुद उनके लिए चुनाव लड़ेगी और हम इस चुनाव में 2017 से भी बड़ी जीत दर्ज करने जा रहे हैं।

पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा, ”मेरी अम्मा जब सिलाई करती थीं, तब हम उनकी मशीन चला देते थे। अम्मा ने हमको ये सब बचपन में सिखा दिया था।” योगी के मंत्री ने कहा कि वह इन इलाकों में पिछले पांच सालों में आते रहे हैं और यहां के लोगों से मिलते रहे हैं। उन्होंने दावा किया भाजपा इस चुनाव में 2017 से भी बड़ी जीत दर्ज करेगी। बता दें कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 23 फरवरी को मतदान होने हैं।