उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार भी जारी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार कानून और व्यवस्था के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी पर हमलावर हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहते हैं कि उनके शासनकाल में दंगे खूब होते थे।

इसी क्रम में आज योगी आदित्यनाथ एक सभा को संबोधित कर रहे थे, जिसमें उन्होंने मौजूद जनता से पूछ लिया कि, “आपने पिछले 5 सालों में कोई दंगा देखा? पहले तो हर तीसरे दिन दंगा होता था। क्या दंगा कराने वालों को वोट देंगे? बेटियों की सुरक्षा के लिए खतरा बने हुए लोगों को वोट देंगे? सभा में मौजूद जनता ने जवाब दिया, नहीं।” आगे योगी ने कहा कोई भी स्वाभिमानी समाज अपनी बेटियों पर खतरा बने हुए तत्वों का समर्थन नहीं कर सकता है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, “जब संकट था तब यह दो लड़कों की जोड़ी गायब थी। एक लड़का लखनऊ से जाटों को पिटवा रहा था, झूठे मुकदमों में उन्हें जेल के अंदर डलवा रहा था। गौरव और सचिन जैसे युवक मारे जा रहे थे, तो वह दंगाइयों को मुख्यमंत्री आवास बुलाकर उनको सम्मानित करता था। आज इन लोग को फिर से आप लोगों के सामने आकर गुहार करने में शर्म नहीं आती।”

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2 दिन पहले एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि कैराना और मुजफ्फरनगर में कुछ लोगों को गर्मी ज्यादा आ गई है। लेकिन 10 मार्च के बाद में सब की गर्मी शांत कर दूंगा। मुख्यमंत्री ने कहा था कि मैं तो अच्छे से मई और जून में भी शिमला बना देता हूं। योगी आदित्यनाथ के बयान पर विपक्षी नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। ओवैसी ने योगी आदित्यनाथ के बयान पर कहा कि मई और जून में बाबा गर्मी पैदा करते हैं तो 2021 जून-जुलाई में ऑक्सीजन क्यों नहीं उपलब्ध करवा पाएं थे?

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे और नतीजे 10 मार्च को आएंगे। उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा ,कांग्रेस और भाजपा के साथ-साथ आम आदमी पार्टी और ओवैसी की पार्टी AIMIM के साथ अन्य दल भी चुनावी मैदान में हैं।