हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने न्यूज एजेंसी ANI को एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त की थी। इंटरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी ने परिवारवाद को लेकर अखिलेश यादव के परिवार पर भी हमला बोला था। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि एक ही परिवार के 85 फीसदी लोग राजनीति में हैं। प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान पर अब बीजेपी नेत्री और मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव का भी बयान सामने आया है।

पीएम के बयान पर दुख नहीं: दरअसल बीजेपी नेत्री अपर्णा यादव एक चैनल से बात कर रही थी, जिसमें एंकर ने पूछा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आपके परिवार को लेकर कहा कि एक ही परिवार के 85% फीसदी से अधिक लोग राजनीति में हैं, इसको सुनकर आपको दुख हुआ कि नहीं? इसके जवाब में अपर्णा यादव ने कहा कि मुझे कोई दुख नहीं हुआ, हमें सच सुनना चाहिए। आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने सत्य बात बोली है और सत्य को सुनने में हमें कोई दुख नहीं होना चाहिए।

मैं राष्ट्रवादी पार्टी के साथ हूं: बीजेपी नेत्री अपर्णा यादव ने आगे कहा कि, “मैं भैया (अखिलेश यादव) को भी धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे अपना शुभ आशीष दिया है। मैं प्रधानमंत्री मोदी जी और आदरणीय योगी जी से प्रभावित होकर पार्टी में आई हूं। मैंने उनके कामों की हमेशा तारीफ की है और आगे भी करती रहूंगी क्योंकि वो अच्छा काम कर रहे हैं और विकास की राजनीति कर रहे हैं। मैं उस परिवार का हिस्सा जरूर हो सकती हूं लेकिन परिवारवादी राजनीति का हिस्सा नहीं हो सकती हूं। मैं परिवारवादी पार्टी के साथ नहीं बल्कि राष्ट्रवादी पार्टी के साथ हूं।”

बता दें कि अपर्णा यादव ने 19 जनवरी को बीजेपी की सदस्यता ले ली थी। इसके पहले वो समाजवादी पार्टी में थीं और 2017 के विधानसभा चुनाव में लखनऊ कैंट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव भी लड़ीं थीं। हालांकि 2017 के विधानसभा चुनाव में अपर्णा यादव को बीजेपी उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी से हार का सामना करना पड़ा था। इस बार भी उम्मीद जताई जा रही थी कि अपर्णा यादव विधानसभा चुनाव लड़ेंगी, लेकिन अपर्णा यादव चुनाव नहीं लड़ रही हैं। हालांकि वो बीजेपी के लिए प्रचार कर रही हैं।

बता दें कि अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव की बहू और प्रतीक यादव की पत्नी हैं। प्रतीक यादव मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे हैं। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 7 चरणों में वोट डाले जाएंगे और 2 चरणों के मतदान हो चुके हैं, जबकि 20 फरवरी को तीसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।