यूपी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान योगी आदित्यनाथ ने एक ऐसा बयान दे दिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर खूब कमेंट कर रहे हैं। दरअसल योगी आदित्यनाथ दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद जिले के बिलारी में एक वर्चुअल रैली को संबोधित कर रहे थे। बता दें कि मुरादाबाद जिले में दूसरे चरण में 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे।
वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, “महिलाओं को अब अपनी सुरक्षा की चिंता करने की जरुरत नहीं है ,यह हमारी जिम्मेदारी है। युवा को रोजगार की चिंता करने की जरूरत नहीं , ये भी हमारी ही जिम्मेदारी है। हम इस साल एक करोड़ टेबलेट और स्मार्टफोन युवाओं को वितरित करेंगे।”
योगी आदित्यनाथ के बयान पर सोशल मीडिया यूजर खूब कमेंट कर चुटकी ले रहे हैं। मुख्यमंत्री के बयान पर दानिश नाम के सोशल मीडिया यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि, हाथरस रेप, कुलदीप सेंगर, कार से किसान को कुचल देना, इलाहाबाद में छात्र की पिटाई।”
वह शा नाम के सोशल मीडिया यूजर ने सीएम योगी आदित्यनाथ को जवाब देते हुए लिखा कि, “यह कैसे चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है? बेरोजगारी पर अजय के पास कुछ भी दिखाने को नहीं है और यह बड़े जुमलों वाला भाषण दे रहे हैं।”
वही प्रियंका मोदी नाम की ट्विटर यूजर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान के जवाब में ट्वीट करते हुए एक पोस्टर शेयर किया और ट्वीट लिखा कि, “ये न्यूज?” प्रियंका मोदी ने जो पोस्टर शेयर किया था उसका शीर्षक था, “ADR report: दागी नेताओं पर बीजेपी को सबसे ज्यादा भरोसा! वर्तमान लोकसभा में 55 फीसदी गंभीर अपराध वाले सांसद।”
ख्याली पुलाव नाम के ट्विटर यूजर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान के जवाब में लिखा कि, “टेबलेट बांटने से रोजगार का मुद्दा हल नहीं होगा।”
बता दें कि इसके पहले भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बयान दिया था कि मुजफ्फरनगर और कैराना में कुछ लोगों को गर्मी लग रही है। 10 मार्च के बाद सारी गर्मी शांत हो जाएगी। चुनाव में सीएम योगी के इस बयान पर भी खूब चर्चा हो रही है। बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। उत्तर प्रदेश में चुनाव 7 चरणों में हो रहा है। 10 मार्च को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे।