समाजवादी पार्टी ने नए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की और लिस्ट में उत्तर प्रदेश के चर्चित नेता स्वामी प्रसाद मौर्या का भी नाम है। बता दें कि समाजवादी पार्टी ने स्वामी प्रसाद मौर्य को कुशीनगर की फाजिलनगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। स्वामी प्रसाद मौर्य वर्तमान में कुशीनगर की पडरौना सीट से विधायक हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य ने हाल ही में बीजेपी छोड़ समाजवादी पार्टी का दामन थामा है और लोग कयास लगा रहे थे कि वह पडरौना सीट से ही चुनाव लड़ेंगे।

14 जनवरी को स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ-साथ योगी सरकार में मंत्री दारा सिंह चौहान और धर्म सिंह सैनी ने भी अपने पद से इस्तीफा देते हुए समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली थी। तीनों नेताओं ने बीजेपी पर पिछड़ा विरोधी और दलित विरोधी होने का आरोप लगाया था।

सीट बदलने को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने स्वामी प्रसाद मौर्या पर निशाना साधा। अनुराग ठाकुर ने कहा कि, “5 साल बाद स्वामी प्रसाद मौर्या ने नए स्वामी को चुना लेकिन इतनी मुसीबतों के बाद भी वह अपनी वर्तमान सीट से चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है। पडरौना से भागने का आखिर क्या कारण रहा होगा? उन्हें हार का डर था।”

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि, “हार का डर बहुत से लोगों को सीट छोड़ने पर मजबूर कर देता है। राहुल गांधी लोकसभा में अमेठी से भाग गए, अखिलेश यादव ने अपनी सीट छोड़ दी और अब स्वामी प्रसाद मौर्या भी भाग रहे हैं। उनकी हार पक्की है।”

वहीं स्वामी प्रसाद मौर्या ने अपनी सीट छोड़ने को लेकर और आरपीएन सिंह के पडरौना से चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि ,”वह ना कभी थे, ना है और ना कभी चुनौती होंगे। बीजेपी अगर आरपीएन सिंह को मैदान में उतारती है तो शायद वह बीजेपी के सबसे कमजोर उम्मीदवार होंगे।”

बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्या पडरौना से दो बार से लगातार विधायक बनते आ रहे हैं। वहीं आरपीएन सिंह भी पडरौना से तीन बार विधायक चुने जा चुके हैं। 1996, 2002 और 2007 में आरपीएन सिंह पडरौना से विधायक चुने गए थे। जबकि 2012 और 2017 में पडरौना से स्वामी प्रसाद मौर्या विधायक चुने गए। पिछले विधानसभा चुनाव में स्वामी प्रसाद मौर्या ने 41 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी।