उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर दोबारा सत्ता में वापसी की कोशिशों में जुटी भारतीय जनता पार्टी ‘जन विश्वास यात्रा’ निकालने जा रही है। भाजपा की यह जन विश्वास यात्रा प्रदेश के जिलों से शुरू होगी। ये यात्राएं बलिया, गाजीपुर, अम्बेडकर नगर, बिजनौर, मथुरा और झांसी से निकाली जाएगी।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अंबेडकर नगर से जन विश्वास यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा से दूसरी यात्रा की शुरुआत करेंगे। तीसरी यात्रा झांसी से शुरू होकर कानपुर में समाप्त होगी। इस यात्रा की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।

चौथी यात्रा उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के बिदुरकोटी से शुरू होगी और रामपुर में इसका समापन होगा। इस यात्रा का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। पांचवीं यात्रा बलिया से शुरू होगी और इसका समापन बस्ती में होगा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस यात्रा का शुभारंभ करेंगे।

छठी और आखिरी यात्रा का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी करेंगी। ये यात्रा गाजीपुर से शुरू होगी और इसका समापन स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में होगा। इस यात्राओं के जरिए भाजपा 2022 के चुनावों में सत्ता में दोबारा वापसी की कोशिश में लगी है।

यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले सामने आए सर्वे में भाजपा को समाजवादी पार्टी से कड़ी टक्कर मिलती दिखाई दे रही है। एक तरफ, लोकप्रियता के मामले में अखिलेश यादव सीएम योगी आदित्यनाथ को टक्कर देते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, वोटों के प्रतिशत के मामले में भी समाजवादी पार्टी सत्ताधारी दल को कड़ी टक्कर देती दिखाई दे रही है।

एबीपी न्यूज-सीवोटर के 18 दिसंबर के सर्वे के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 40 फीसदी वोट भाजपा को मिलने का अनुमान जताया जा रहा है। जबकि 34 फीसदी वोट अखिलेश यादव की पार्टी सपा को मिल सकते हैं। इस सर्वे के मुताबिक, बसपा को 13 फीसदी व कांग्रेस को 7 फीसदी वोट मिलने के आसार हैं।

बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 312 सीटें हासिल कीं थीं, जबकि समाजवादी पार्टी ने 47 सीटें हासिल कीं थी। वहीं, मायावती की पार्टी बसपा के खाते में 19 सीटें आई थीं। जबकि, कांग्रेस केवल 7 सीटें जीत सकी थी। बाकी सीटों पर अन्य उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया था।