उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था। शनिवार को सभी नेताओं ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी। प्रियंका गांधी भी शनिवार को गाजीपुर में चुनाव प्रचार के लिए मौजूद थीं। गाजीपुर के जखनियां विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी और बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ चुनाव में और टीवी पर आते हैं।
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि, “मेरे पिताजी प्रधानमंत्री थे और अमेठी के सांसद थे, मैं उनके साथ जीप में बैठकर जाती थी। खुद जीप चलाकर वह गांव-गांव जाते थे और गांव में प्रेम खूब मिलता था। गांव का गरीब से गरीब व्यक्ति भी उनको अपने घर ले जाता था, बैठाता था, खिलाता था। राजीव भैया लोग कहते थे उनको ,लेकिन कोई उन्हें छोड़ता नहीं था। उनसे पूछते थे कि भैया आपने सड़क तो बना दी, लेकिन अब इसमें गड्ढे आ गए हैं। भैया आपने खंभे तो लगवा दिया, लेकिन उसमें तार कब आएंगे? यहां पाठशाला तो ठीक है लेकिन उसमें अध्यापक नहीं हैं, अध्यापक कब आएंगे।”
प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि, “कभी-कभी लोग डांट देते थे कि अगर यह काम नहीं करोगे तो वोट मांगने मत आना, हम वोट नहीं देंगे तुम्हें। यह परंपरा थी आपके प्रदेश की , कि देश का प्रधानमंत्री आपके गांव-गांव घूमता था और आपकी समस्याओं को सुनता था और आप उसे डांट भी देते थे। आपके प्रदेश की ये परंपरा थी। आप समझिए कि इन्होंने लोकतंत्र को किस तरीके से पलट दिया।”
प्रियंका गांधी ने आगे पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, “आज आपके प्रधानमंत्री सिर्फ मंच पर ही आते हैं और दिखते हैं तो सिर्फ टीवी पर। जब वो आते हैं तो आपसे वो कहते हैं कि आप पर बहुत बड़ा एहसान किया है, आपको एक बोरा राशन पकड़ा दिया। आपका खाता खोल दिया, 500-600 रुपए भेज दिए, 2 हजार भेज दिए ,आप पर बहुत बड़ा एहसान कर दिया। खुद कहते हैं कि जनता ने मोदी जी का नमक खाया है। हमने टोका तो 2 दिन में बदल दिए।”
बता दें कि यूपी में आखिरी और सातवें चरण के लिए 7 मार्च को वोटिंग होगी। 7 मार्च को यूपी में 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग होगी। आखिरी चरण में बनारस जिले में भी वोटिंग होगी। यूपी समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।