उत्तर प्रदेश में खुलेआम आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया है। सामने आए वीडियो में कन्नौज के एक डिग्री कॉलेज में छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसडीएम की मौजूदगी में ये स्मार्टफोन वितरित किए गए हैं। आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आने पर कांग्रेस ने इसका वीडियो शेयर करते हुए चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं।
स्मार्टफोन वितरित किए जाने का वीडियो शेयर करते हुए यूपी कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, “आदरणीय चुनाव आयोग जी, भाजपा के नेतृत्व में आप अच्छा चुनाव लड़ रहे हैं। बस इतनी अपील है कि अपने संविधान की लाज बचाने के लिए दिखावे की कार्रवाई तो आप कर ही सकते हैं। थोड़ी तो मर्यादा रखिए।”
इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली। वहीं, पूरे मामले पर एसडीएम उमाकांत तिवारी का बयान भी आया है। उन्होंने कहा, “मामला यह था कि सुबह 11 बजे सपा के कार्यकर्ताओं द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि कॉलेज में भाजपा के जिलाध्यक्ष और भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा लैपटॉप वितरण करके आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है।”
एसडीएम ने आगे कहा, “इस मामले का संज्ञान लेते हुए मैं खुद वहां पर पहुंचा, वहां मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष या कोई कार्यकर्ता मौजूद नहीं था। कॉलेज का स्टाफ लैपटॉप वितरित कर रहा था, वहां कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं था। हमने वहां शिकायतकर्ता को संतुष्ट किया।” बता दें कि मंगलवार को सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ कन्नौज पहुंचेंगे, जहां पर वे बोर्डिंग ग्राउंड में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
दूसरे चरण के लिए मतदान संपन्न
इस बीच, सोमवार को उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में 55 सीटों पर मतदान हुआ। दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक 60.44 प्रतिशत मतदान हुआ है। कोविड के कारण मतदान का समय एक घंटा बढ़ाया गया है, जिसके बाद शाम 6 बजे मतदान समाप्त हो गया। मतदान के दौरान, फतेहपुर में सपा नेताओं ने पुलिस पर सत्तापक्ष के साथ मिलकर काम करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।