उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में धर्म-जाति के बाद अब पाकिस्तान की एंट्री हो चुकी है। दरअसल भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने अखिलेश यादव को जवाब देते हुए कहा, “देश एक तरफ उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस मना रहा है। तो वहीं अखिलेश यादव ने एक साक्षात्कार में कहा है कि हिन्दुस्तान का असली दुश्मन पाकिस्तान नहीं है। यह बेहद शर्मनाक है।”

‘अखिलेश माफी मांगे’: दरअसल अखिलेश ने अपने एक बयान में कहा था कि पाकिस्तान का दुश्मन भारत नहीं है। इस पर संबित पात्रा ने कहा, ‘जो जिन्ना से प्रेम करे, वह पाकिस्तान से अपने प्रेम को कैसे इनकार सकता है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को अपने इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। भाजपा पाकिस्तान को दुश्मन मानती है।

पात्रा ने कहा कि मैं सीना ठोक के कहता हूं कि अगर अखिलेश का बस चलता तो याकूब मेमन को भी नाहिद हसन के साथ चुनावी मैदान में उतार देते। उन्होंने कहा, “आज सुबह से अखिलेश यादव जिस तरह से पाकिस्तान की रट लगाए हुए हैं कि पाकिस्तान हमारा दुश्मन नहीं है। उस हिसाब से शुक्र है कि कसाब को फांसी हो चुकी है, वरना जिन्ना को तो उतारे ही थे, शारीरिक रूप से कसाब को स्टार प्रचारक के रूप में उत्तर प्रदेश में उतारने से झिझकते नहीं अखिलेश जी।”

अखिलेश यादव जारी करें अपने उम्मीदवारों की सूची: पात्रा ने कहा कि आज भाजपा अखिलेश यादव को चैलेंज करती है कि वो अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करें। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर ओपिनियन पोल पर रोक लगाने की मांग की है। पात्रा ने कहा कि मैं लिखकर दे रहा हूं कि आगामी 10 मार्च की शाम को वो ईवीएम पर बरसेंगे। अखिलेश यादव के केवल गुंडई से मतलब है।

NDA ने उतारा पहला मुस्लिम कैंडिडेट: इस बीच सोमवार को यूपी चुनाव के मद्देनजर NDA ने पहली बार मुस्लिम कैंडिडेट हैदर अली खान को टिकट दिया है। बता दें कि रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से भाजपा के सहयोगी अपना दल ने हैदर अली खान को अपना उम्मीदवार बनाया है। उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के लिए हैदर अली एनडीए की तरफ से मुस्लिम उम्मीदवार हैं।

गौरतलब है कि इस सीट से 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम ने जीत दर्ज की थी।