लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की जमानत मंजूर होने के बाद से इस मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। आशीष मिश्रा को मंगलवार को जमानत पर जेल से रिहा कर दिया गया। वहीं, इस मुद्दे पर एक टीवी डिबेट में भाजपा और कांग्रेस के प्रवक्ता आपस में भिड़ गए। कांग्रेस प्रवक्ता ने सवाल किया कि भाजपा सरकार ने कार्रवाई क्यों नहीं किया, इसके जवाब में भाजपा नेता ने कहा, “सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी तो जमानत पर हैं, पता है न आपको।”
‘आजतक’ के टीवी डिबेट में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “राजनीति की नहीं, लेकिन नैतिकता और मर्यादा की बात तो की जाएगी। एक लड़के ने भरी दोपहरी में गाड़ी से किसानों को रौंद डाला, उसको तीन-चार महीने में बेल मिल जाती है। सालों से जेल में लोग सड़ रहे हैं लेकिन उनको बेल नहीं मिलती है, छात्रों को बेल नहीं मिलेगी। यूपी सरकार की तरफ से इस मामले में क्यों नहीं बहस की गई? जमानत के खिलाफ यूपी सरकार सुप्रीम कोर्ट क्यों नहीं गई? “
इसके बाद भाजपा नेता सैयद जफर इस्लाम ने पार्टी को किसी तरह से बचाने के आरोपों को खारिज किया और कहा, “हमने अदालत के फैसले का हमेशा सम्मान किया है, इतिहास उठाकर देखिए हमारी पार्टी का। चाहें, हमारे पक्ष में या विपक्ष में रहा हो।”
सैयद जफर इस्लाम ने कहा, “बेल एक कानूनी प्रक्रिया है और कोर्ट के जज के सामने इस मामले पर सुनवाई हो रही है, बहस हो रही है तो भाजपा की इसमें क्या भूमिका है?” इस पर सुप्रिया श्रीनेत ने सवाल किया कि यूपी की भाजपा सरकार ने आशीष मिश्रा के मामले में कार्रवाई क्यों नहीं की?
कांग्रेस नेता के इस सवाल पर भाजपा नेता ने कहा, “राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी जमानत पर हैं, पता है न आपको।” इतना सुनते ही सुप्रिया श्रीनेत भड़क गईं और भाजपा नेता पर बेकार की बात करने का आरोप लगाने लगीं। दोनों नेताओं के बीच बहस बढ़ती देख एंकर चित्रा त्रिपाठी को बीच में इन्हें रोकना पड़ा।