भारतीय जनता पार्टी के तेलंगाना से विधायक राजा सिंह ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। राजा सिंह ने कहा है कि अगर लोग बीजेपी को वोट नहीं करेंगे तो उनके घरों को गिरा दिया जाएगा। बता दें कि बीजेपी विधायक के बयान के बाद इलेक्शन कमीशन ने भी उन्हें नोटिस भेजा है। सोशल मीडिया पर बीजेपी विधायक के बयान की लोगों ने निंदा की है और इलेक्शन कमीशन से एक्शन लेने की मांग की है। बता दें कि राजा सिंह तेलंगाना के गोशालामहल से बीजेपी के विधायक हैं।
बीजेपी विधायक राजा सिंह ने अपने बयान में कहा, “कि उत्तर प्रदेश में 2 चरणों की पोलिंग हुई है लेकिन दूसरे चरण में सबसे अधिक पोलिंग हुई है। जो योगी आदित्यनाथ जी के शत्रु हैं, जो नहीं चाहते कि दोबारा योगी जी सीएम बने ,मुझे लगता है कि इन लोगों ने बाहर निकलकर भरपूर पोलिंग की है। उत्तर प्रदेश के भाइयों बहनों से मेरा कहना है कि अभी तीसरा फेस भी आने वाला है, पहला-दूसरा तो चला गया तीसरे फेस में बाहर निकलो और खूब वोट करो।”
बीजेपी विधायक राजा सिंह ने आगे धमकी भरे अंदाज में कहा कि, “जो लोग भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं करते उनको मैं कहना चाहूंगा कि योगी जी ने उत्तर प्रदेश में हजारों की संख्या में जेसीबी और बुलडोजर मंगवा ली है और वो उत्तर प्रदेश की ओर निकल चूकें हैं। जिन इलाकों में योगी जी को वोट नहीं मिलेगा उन इलाकों की पहचान की जाएगी और पता है कि जेसीबी और बुलडोजर किस काम में आता है। मैं उन गद्दारों को कहना चाहता हूं जो चाहते हैं कि योगी जी फिर से मुख्यमंत्री ना बने कि उत्तरप्रदेश में रहना है तो योगी-योगी कहना होगा नहीं तो उत्तर प्रदेश छोड़कर भागना होगा।”
EC ने मांगा जवाब: बीजेपी विधायक राजा सिंह के बयान को इलेक्शन कमीशन ने भी गंभीरता से लिया है और उन्हें नोटिस भेजा है। बीजेपी विधायक को 24 घंटे के अंदर नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है। वहीं टीआरएस के अध्यक्ष रामा राव ने राजा सिंह को कॉमेडियन कहा है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और पहले-दूसरे चरण की वोटिंग हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिए 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में पश्चिमी यूपी में एक सभा के दौरान कहा था कि कुछ लोगों को गर्मी लग रही है और यह गर्मी 10 मार्च के बाद शांत हो जाएगी। योगी आदित्यनाथ के बयान पर विपक्षी दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई थी।