उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में नेताओं की विवादित बयानबाजी का सिलसिला जारी है। इस कड़ी में नया नाम समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई का जुड़ गया है। सपा नेता की विवादित बयानबाजी का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, सपा विधायक ने शादी की सालगिरह पर सुंदरकांड का पाठ आयोजित कराया था।

वायरल वीडियो में अमिताभ बाजपेई कहते हैं, “आज मेरी शादी की 25वीं सालगिरह है, इस मौके पर मैंने सुंदरकांड का पाठ करवाया। हमसे लोगों ने पूछा कि सुंदरकांड का पाठ क्यों करा रहे हो, पत्नी को लेकर जाओ, घुमाओ-फिराओ। इस पर मैंने कहा कि मेरी पत्नी सुंदर है और मैं कांड करता हूं।”

कानपुर के आर्यनगर से सपा विधायक यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, “मेरी पत्नी सुंदर है, ये आप लोगों ने तो देखा ही होगा। आजकल तो जगह-जगह जा रहीं हैं। जिसने नहीं देखा है तो देख लेना, लेकिन अच्छी नजर से देखना क्योंकि मैं तो कांड करता रहता हूं।” सपा विधायक से जिस तरह से सुंदरकांड की ‘व्याख्या’ की, उसकी तीखी आलोचना हो रही है।

गुरुवार को समाजवादी पार्टी के विधायक के समर्थन में बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने रोड शो किया। अमीशा पटेल ने अमिताभ बाजपेई के लिए गुरुवार को नयागंज, परमट और नई सड़क पर नुक्कड़ सभाएं कर समर्थन मांगा। इस दौरान अमीषा पटेल ने अपनी फिल्म ‘कहो न प्यार है’ के गाने की लाइन- दिल मेरा हर बार ये सुनने को बेताब है कहो न अमिताभ बाजपेई से प्यार है… गाकर उनके लिए समर्थन मांगा। अमीषा के रोड शो के दौरान उनके साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ भी लग गई थी।

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होगा। तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर कुल 627 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। राज्य में 7 चरणों में मतदान होना है, जिसमें दो चरण के मतदान समाप्त हो चुके हैं। 7 मार्च को आखिरी चरण में मतदान होना है और मतों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी।