उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने अजेय बढ़त बना ली है। यूपी में लगातार दूसरी बार सत्‍ता हासिल करने के बाद उत्‍साहित बीजेपी कार्यकर्ता एक गाड़ी में डीजे लगाकर 10 मार्च को लखनऊ के विक्रमादित्‍य मार्ग से गुजरे। बीजेपी कार्यकर्ता विक्रमादित्‍य मार्ग स्थित सपा कार्यालय के इतने पास आकर जश्‍न मनाने लगे कि सपा के कार्यकर्ता भड़क गए और तनातनी होने लगी।

सपा कार्यकर्ताओं ने इस बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी वाले चुनाव धांधलीबाजी से जीतना चाहते हैं। सपा कार्यकर्ता बोले ये लोग हमारे नेताजी मुलायम सिंह यादव के घर के सामने आकर जश्‍न मनाएंगे। ये बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अभी 50 फीसदी ही काउंटिंग हुई है और ये लोग अभी से जश्‍न मना रहे हैं। अभी तक रिजल्‍ट नहीं आए हैं। सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीजेपी के लोग हमारे कार्यालय के बेहद नजदीक आकर डीजे बजा रहे थे। इसके बाद सपा कार्यकर्ताओं ने भी जमकर नारेबाजी की।

कानपुर में भी बीजेपी और सपा कार्यकर्ता आमने-सामने- कानपुर में भी बीजेपी और सपा कार्यकर्ता आए आमने-सामने आ गए। दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बीजेपी प्रत्याशी सतीश महाना और सपा प्रत्याशी फतेह बहादुर सिंह गिल के कार्यकर्ताओं में नौबस्ता गल्लामंडी में मतगणना स्‍थल के बाहर झड़प हुई।

जौनपुर में तनातनी- 10 मार्च को मतगणना के दौरान जौनपुर में भी भाजपा-सपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर तनातनी हुई। यहां पर दोनों दलों के कार्यकर्ता एक-दूसरे के प्रति नारेबाजी करते-करते भिड़ गए। इसके बाद अर्धसैनिक बल के जवानों ने लाठी से बल प्रयोग किया तो प्रदर्शनकारी यहां पत्थरबाजी करने लगे। इस वजह से जौनपुर-शाहगंज मार्ग स्थित मतगणना केंद्र पर काफी देर तनाव रहा।

जनता ने राष्ट्रवाद और सुशासन के लिए मतदान किया : योगी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के शानदार प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जीत यह दिखाती है कि लोगों ने एक बार फिर राष्ट्रवाद और सुशासन के लिए मतदान किया है। सबकी नजर यूपी पर है। मुझे बहुमत से जिताने के लिए मैं लोगों का शुक्रगुजार हूं। पीएम मोदी के नेतृत्व में हम यूपी, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में सरकारें बनाएंगे।