वाराणसी में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) को उस वक्त विरोध का सामना करना पड़ा, जब वे अपने बेटे अरविंद राजभर के नामांकन कराने के लिए कचहरी पहुंचे थे। इस दौरान वकीलों ने राजभर के विरोध में नारे लगाए थे। वहीं, राजभर ने आरोप लगाया था कि सीएम योगी उनकी हत्या करवाना चाहते हैं। एक टीवी डिबेट में इस मुद्दे को उठाते हुए ओपी राजभर ने कहा कि योगी जिंदाबाद बोलने वालों ने गाली दी और उनका कॉलर पकड़ा। इस पर भाजपा नेता राकेश सिन्हा ने जवाब दिया।

ओपी राजभर ने एबीपी न्यूज के डिबेट शो में कहा, “सीएम योगी मेरी हत्या करवाना चाहते हैं, वहां पर सैकड़ों लोग कैसे इकट्ठा हो गए थे।” राजभर ने कहा कि उनको गाली दी गई और कॉलर पकड़ा गया। इस पर राकेश सिन्हा ने कहा, “ओपी राजभर ने सारा काम प्रायोजित किया है, ये सब पब्लिसिटी के लिए किया गया है।”

राकेश सिन्हा ने आरोप लगाया, “समाजवादी पार्टी के कार्यालय में मीटिंग हुई कि राजभर जाएंगे तो उनके साथ कितने लोग जाएंगे और कौन क्या करेगा। यदि आपको गाली पड़ रही थी तो आप मजिस्ट्रेट से कहते कि सुरक्षा देकर बाहर भेजें। आज हत्या का आरोप लगा रहे हैं, कल कहेंगे कि ईवीएम खराब है। जैसे-जैसे चुनाव के परिणाम इनको दिखाई दे रहे हैं, ये ईवीएम पर आएंगे।”

राजभर ने कहा- सीएम योगी मेरी हत्या करवाना चाहते हैं

दरअसल, वाराणसी में वकीलों द्वारा विरोध किए जाने पर ओपी राजभर ने भाजपा पर निशाना साधा था। राजभर ने कहा था कि वे वकील नहीं, भाजपा के कार्यकर्ता थे। मीडिया से बात करते हुए भाजपा के पूर्व सहयोगी ओमप्रकाश राजभर ने कहा था, “हमने उनका साथ छोड़ दिया तो ये उनको बहुत बुरा लगा रहा है। कोई नहीं बोल रहा है, मैं अकेले बोल रहा हूं। ये बात सबको बुरा लग रही है। खासतौर पर योगी जी को बुरा लग रहा है क्योंकि उनकी कुर्सी जा रही है इसलिए वे मेरी हत्या करवाना चाहते हैं। कल (वाराणसी) में मेरे लिए गुंडे भेजे गए थे।”