वर्षों से जेल में बंद मऊ सदर से विधायक मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने जमानत दे दी है। हालांकि मुख्तार अंसारी अभी जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे क्योंकि उनके ऊपर कई अन्य मुकदमे भी दर्ज हैं। मुख्तार अंसारी को एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत मिली है। 2011 के गैंगस्टर के एक मामले में मुख्तार अंसारी जेल में बंद थे।
एक टीवी चैनल से बात करते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि मुख्तार अंसारी को जमानत मिल गई है लेकिन अन्य मुकदमे भी उनके ऊपर दर्ज हैं इसलिए वे अभी जेल के बाहर अभी नहीं आ सकते हैं। ओपी सिंह ने कहा कि मुख्तार अंसारी को जमानत मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है, इसके खिलाफ अपील होनी चाहिए।
आज़म खान की जमानत अर्जी खारिज: वहीं एमपी-एमएलए कोर्ट ने आज़म खान की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। बता दें कि सरकारी मुहर और लेटर हेड के गलत इस्तेमाल के मामले में सोमवार को कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था, लेकिन आज कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज कर दी। आज़म खान को समाजवादी पार्टी ने रामपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है और लगभग ये तय हो गया है कि आज़म खान जेल में रहकर ही चुनाव लड़ेंगे।
मुख्तार नही लड़ रहे चुनाव: मुख्तार अंसारी करीब 25 साल के बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। मुख्तार अंसारी वर्तमान में मऊ जिले की मऊ सदर सीट से विधायक हैं और लगातार 1996 से विधायक चुने जा रहे हैं। इस बार मऊ सदर से मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। मुख्तार अंसारी दो बार बसपा के टिकट पर ,दो बार निर्दलीय और एक बार कौमी एकता दल के टिकट पर मऊ सदर से विधायक चुने जा चुके हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी के टिकट पर मऊ सदर से मुख्तार अंसारी ने जीत हासिल की थी। 2022 के विधानसभा चुनाव में बसपा ने प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को मऊ सदर से उम्मीदवार बनाया है।
बांदा जेल में बंद मुख्तार: बता दें कि मुख्तार अंसारी वर्तमान में उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद है और मुख्तार अंसारी पर करीब 4 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। योगी सरकार में मुख्तार अंसारी के कई करीबियों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की है और उनकी कई बिल्डिंगों पर सरकार ने बुलडोजर चलवा कर जमींदोज किया है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 7 चरणों में हो रहें हैं। यूपी में 2 चरणों के लिए वोट डाले जा चुके हैं। 20 फरवरी को तीसरे चरण, 23 फरवरी को चौथे चरण, 27 फरवरी को पांचवें चरण ,3 मार्च को छठे चरण और 7 मार्च को आखिरी और सातवें चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।