पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं जहां दूसरे दिन उन्होंने समाजवादी पार्टी दफ्तर में अखिलेश यादव के साथ एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान ममता बनर्जी ने जमकर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर निशाना साधा। ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि हाथरस की घटना, उन्नाव की घटना और कोविड के दौरान यूपी में गंगा में फेंके गए शवों के लिए जिम्मेदार लोगों को इतिहास कभी माफ नहीं करेगा।

ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा, “योगी जी, जब ये हो रहा था तब आप कहां थे? योगी जी को उत्तर प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।” पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा, “मैं आप सभी से समाजवादी पार्टी का समर्थन करने और उन्हें जीत दिलाने और भाजपा को हराने का आग्रह करती हूं। भाजपा द्वारा किए गए झूठे वादों के झांसे में न आएं।”

ममता बनर्जी ने कहा कि वह 3 मार्च को वाराणसी भी जाएंगी। ममता बनर्जी ने कहा कि देश को आज बीजेपी से बचाना है तो अखिलेश यादव का समर्थन करना है।

ममता बनर्जी ने इस दौरान, इशारों-इशारों में असदुद्दीन ओवैसी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले, कोई दिल्ली बैठा रहता है और कोई हैदराबाद में बैठा रहता है लेकिन चुनाव आते ही वोट के लिए चले आते हैं। ऐसे लोगों को वोट देकर अपना वोट बर्बाद नहीं करना है।

भाजपा के मेनिफेस्टो को लेकर भी ममता बनर्जी ने निशाना साधा और कहा, “मैंने सुना है कि स्कूटी वगैरह का वादा किया है, फिर दिया क्यों नहीं? मैंने जितना भी स्कूल है, वहां एक करोड़ 20 लाख साइकिल बिना पैसा का दिया है। हमने सभी को टैब दे दिया, मेनिफेस्टो में बोलने के लिए नहीं है।” इसके बाद ममता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद लोगों के बीच फुटबॉल उछाला और विजयी सिंबल दिखाया।

अखिलेश ने किया पीएम मोदी पर तंज: प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर भी तंज किया। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा, “बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत पश्चिम बंगाल में लगा दी लेकिन वे ममता दीदी को हरा नहीं पाए। वह कोलकाता से लखनऊ आई हैं लेकिन बीजेपी के लोग खराब मौसम बताकर दिल्ली से यूपी नहीं आ सके।” अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार भाजपा के झूठ का जहाज उत्तर प्रदेश में नहीं उतर पाएगा। बता दें कि हाल ही में मौसम खराब होने के कारण पीएम मोदी का बिजनौर दौरा रद्द हो गया था।