उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार चल रहा है। पश्चिमी यूपी में सभी पार्टियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक रखी है। बता दे कि 10 फरवरी को पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे और आज प्रचार का आखिरी दिन है। पश्चिमी यूपी में समाजवादी पार्टी का गठबंधन राष्ट्रीय लोक दल से है और जयंत चौधरी भी ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे हैं।

इसी क्रम में जयंत चौधरी एक सभा करने पहुंचे थे जहां पर उन्होंने योगी आदित्यनाथ के गर्मी वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि, “बाबा ने इतना गर्म कर दिया है कि मुझे बुखार हो गया है।” जयंत चौधरी के भाषण के दौरान कार्यकर्ता विरोधी नेताओं के खिलाफ नारे लगा रहे थे। इसी दौरान जयंत चौधरी ने उन्हें रोकते हुए कहा कि उनकी छोड़ दो, वो बदतमीज लोग हैं।

जयंत चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि प्रचार का वक्त नहीं बचा है। अब सिर्फ कुछ बातों पर ध्यान देना है। हमारा छपरौली का एक विधायक था लेकिन वह भी भाग गया। वहां जाते ही आदमी इतना बिगड़ जाता है कि वह फिर से चुनाव लड़ने आ गया और यह भी हिम्मत का ही काम है।

जयंत चौधरी ने कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र देते हुए कहा कि अब चुनाव में सिर्फ ढाई दिन बचे हैं। 10 तारीख को मतदान हैं ,क्षेत्र में जो घर बचे हैं वहां पर जाकर प्रयास करो और लोगों से समर्थन की अपील करो। बूथ प्रबंधन पर ध्यान दो और यह हमारी कमजोरी भी रही है। अपनी कमजोरियों को हमें दूर करना है। पिछली बार भी हम में से किसी ने नहीं सोचा था लेकिन हम हार गए थे।

जयंत चौधरी ने कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए कहा कि सहारनपुर से लेकर आगरा तक आज जो वातावरण बना है ,शायद कभी बड़े चौधरी साहब के समय में बना होगा। 13 महीने तक आपने आंदोलन किया ,यह हमारी कमजोरी और लाचारी ही थी कि हम वहां पर बैठने को मजबूर हुए।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक सभा में बयान दिया था कि मुजफ्फरनगर और कैराना में कुछ लोगों को गर्मी आ रही है। 10 मार्च के बाद गर्मी शांत कर दूंगा। योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा था कि मैं तो मई और जून के महीने में भी शिमला जैसा माहौल बना देता हूं।