उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों का प्रचार जोर-शोर से जारी है। उत्तर प्रदेश में पहले चरण के लिए मतदान संपन्न हो चुके हैं, वहीं आज दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का गठबंधन जयंत चौधरी की आरएलडी के साथ है। जयंत चौधरी इन दिनों योगी आदित्यनाथ पर खूब तंज कस रहे।
इसी क्रम में चुनाव प्रचार के दौरान जयंत चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि, “आप इतना वोट करो कि ये जो गर्मी निकालना चाह रहे हैं इनके बोल बंद हो जाए। बहुत कुछ कहने की बात नहीं है। इन्हें (सीएम योगी) मैं अच्छा सा कंबल खरीद कर गोरखपुर भेजूंगा।” जयंत चौधरी ने भाषण के अंत में जनता से पूछा कि आप यह काम कर दोगे ना? उसके बाद जयंत चौधरी कहते हैं कि बाबा गयो और फिर जयंत अपना भाषण समाप्त करते हैं।
बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने कैराना और मुजफ्फरनगर में चुनाव प्रचार के दौरान एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि कैराना और मुजफ्फरनगर में कुछ लोगों को गर्मी लग रही है। 10 मार्च के बाद इनकी सारी गर्मी शांत हो जाएगी। योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान में कहा था कि मैं तो मई और जून के महीने में भी शिमला जैसा माहौल बना देता हूं।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ के गर्मी वाले बयान पर कहा था कि बाबा गर्मी निकाल रहे हैं, हम रोजगार निकालेंगे और पुलिस की भर्तियां निकालेंगे। AIMIM प्रमुख असुद्दीन ओवैसी ने योगी के गर्मी वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा था कि बाबा गर्मी ला रहे हैं लेकिन 2021 के जून और जुलाई में जब लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत थी तब बाबा लोगों को ऑक्सीजन नहीं दे पाए।
उत्तर प्रदेश में चुनाव 7 चरणों में होगा। 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश में पहले चरण के लिए वोट डाले गए। 14 फरवरी को उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। 20 फरवरी को तीसरे चरण, 23 फरवरी को चौथा, 27 फरवरी को पांचवा, 3 मार्च को छठा और 7 मार्च को उत्तर प्रदेश में आखिरी और सातवें चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।