उत्तर प्रदेश में गुरुवार को विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मेरठ में भी मतदान हुआ था। वहीं, मतदान के बीच, सरधना में भाजपा विधायक संगीत सोम (Sangeet Som) पर पीठासीन अधिकारी को थप्पड़ मारने और अभद्रता करने का आरोप लगा है। इस मामले में पुलिस ने सरधना थाने में भाजपा विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

आरोप है कि मतदान के दौरान पीठासीन अधिकारी को संगीत सोम ने धमकाया और थप्पड़ मारा। इसके बाद वहां जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने संगीत सोम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, जिसमें भाजपा विधायक (BJP MLA) पर आरोप है कि वोटिंग के दौरान सलावा गांव के प्राथमिक विद्यालय के बूथ नंबर 131 पर संगीत सोम पहुंचे थे। वहां उन्होंने वोटिंग की रफ्तार कम होने को लेकर पीठासीन अधिकारी से कारण पूछा।

विधायक के पूछने पर पीठासीन अधिकारी ने कहा कि मतदान सही चल रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी हो रही है। एफआईआर के मुताबिक, पीठासीन अधिकारी के इस जवाब पर भाजपा विधायक भड़क गए और पीठासीन अधिकारी से अभद्रता करने लगे। इस दौरान उन्होंने पीठासीन अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया।

उन्होंने पोलिंग बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया और उसके बाद उन कैमरों को उठाकर बाहर ले गए। इस मामले में संगीत सोम के खिलाफ 332,353,504,506,392,171एफ,188 धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

एसएसपी का आया बयान

इस मामले में एसएसपी प्रभाकर चौधरी का बयान भी आया है। एसएसपी ने कहा कि पीठासीन अधिकारी को विधायक द्वारा थप्पड़ मारने की जानकारी मिली है, जिसके आधार पर पुलिस ने भाजपा विधायक संगीत सोम के खिलाफ सरधना थाने में केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा, दक्षिण क्षेत्र में प्रत्याशी आदिल चौधरी और सपा नेता विपिन मनोठिया पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा हमला करने का आरोप लगा है। आरोप है कि विपिन मोनोठिया को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 60.17 फीसदी मतदान हुआ, मेरठ में 60.91 फीसदी हुआ।