उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में रोजगार का मुद्दा विपक्ष जोर-शोर से उठा रहा है। विपक्ष का कहना है कि सरकार रोजगार देने के मामले में फेल साबित हुई है जबकि सत्ताधारी दल भाजपा विपक्ष के आरोपों को खारिज करती रही है। वहीं, एक टीवी डिबेट के दौरान विपक्षी दल के प्रवक्ता ने रोजगार को लेकर सवाल किया तो पहले भाजपा के प्रवक्ता ठिठके और फिर उन्होंने कहा कि पूरा समय पिछली सरकारों के गड्ढे पाटने में बीत गया।
एबीपी न्यूज के डिबेट शो में भाजपा प्रवक्ता विशेष गुप्ता ने रोजगार के मुद्दे पर आंकड़ों का हवाला दिया। उन्होंने कहा, “डेटा का विश्लेषण करेंगे तो पता चलेगा, उसमें पता चलता है कि पांच लाख युवाओं को नौकरी दी गई है, डेटा बोलता है।” उन्होंने कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए कहा, “आपके नेताओं ने कहा था कि 100 पैसे दिए जाते हैं तो 15 पैसे पहुंचते हैं, तो आप बताइए कि 85 पैसे कहां जाते थे।”
भाजपा नेता ने कहा, “जहां तक भ्रष्टाचार के मामलों की बात है तो पिछली सरकारों के गड्ढे पाटने में समय बीत गया।” वहीं कांग्रेस नेता ने पलटवार करते हुए कहा कि शौचालय से लेकर घर तक भ्रष्टाचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि बिना रिश्वत लिए शौचालय नहीं बना है। इस पर भाजपा नेता ने कहा कि जो कांग्रेस भ्रष्टाचार की बात कर रही है, अगर उनके घोटाले गिनाने शुरू कर दूं तो हमारी गिनती खत्म हो जाएगी।
दूसरी तरफ, एआईएमआईएम के नेता से सवाल किया गया कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो क्या AIMIM होगी बी पार्टी? इस पर AIMIM के नेता ने कहा कि कांग्रेस के पास 5 सीटें हैं, वो जिन सीटों पर लड़ रहे हैं, वहां वोट काट रहे हैं। AIMIM नेता ने कहा, “हम तैयारी कर रहे हैं अपनी चुनाव के लिए, पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं।”
इस पर एंकर ने उनको टोका और कहा कि आप पहले भी चुनाव लड़ चुके थे 2017 में और तब आपकी जमानत जब्त हुई थी। बता दें कि पहले चरण में गुरुवार को 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग समाप्त हो गई। वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक हुई, जिसमें शाम पांच बजे तक 57.79 फीसदी मतदान हुआ है।