उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के कई नेता पार्टी छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं। तीन मंत्रियों समेत 9 विधायकों ने भाजपा से विदा ले ली है। चुनाव से ठीक पहले इन नेताओं के इस्तीफे से पार्टी में खलबली मच गई है। लगभग सभी नेताओं ने अपने त्यागपत्र में भाजपा सरकार पर दलितों, पिछड़ों और वंचितों से भेदभाव के आरोप लगाए हैं। अनदेखी के इन आरोपों के बीच उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी की दो तस्वीरें शेयर कीं। एक में पीएम मोदी सफाईकर्मी महिला के पैर पखार रहे हैं तो दूसरे में वह फूल बरसाकर सफाई कर्मचारियों का अभिनंदन कर रहे हैं।
स्वतंत्रदेव सिंह ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘माननीय मोदी जी के दिल में इस देश का गरीब, दलित, वंचित, पिछड़ा बसता है…विपक्ष ने समाज के जिन वर्गों का केवल शोषण किया, उन्हें माननीय मोदी जी ने अपना मान कर गले से लगाया, सम्मानित किया और सशक्त किया!’
बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्या के बाद दारा सिंह चौहान और मंत्री धर्म सिंह सैनी ने भी इस्तीफा दे दिया। धर्म सिंह सैनी कैबिनेट में आयुष मंत्री थे। इन सभी ने अपने इस्तीफे में कहा था कि दलितों, किसानों, पिछड़ों, शिक्षित बेरोजगारों और छोटे मध्यम वर्ग ते व्यापारियों की इस सरकार में अनदेखी की जा रही है। उधर खबर यह भी है कि आज यानी 14 जनवरी को सपा के एक कार्यक्रम में भाजपा के कई नेता अखिलेश के साथ दिखने वाले हैं। अखिलेश यादव ने तस्वीरें ट्वीट करके इन नेताओं का अभिनंदन किया है।
सपा के कार्यक्रम में स्वामी प्रसाद मौर्य समेत पांच अन्य विधायकों ने सपा की सदस्यता ले ली। इसमें अपना दल के भी एक विधायक शामिल हैं। कार्यक्रम में स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी पर जमकर हमला बोला और कहा कि उत्तर प्रदेश में 80-20 का नहीं बल्कि 85-15 का मुकाबला होगा।