मोदी सरकार लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने का फैसला कर चुकी है, कैबिनेट ने भी इस पर मुहर लगा दी है। इसे लेकर अब लगातार विवाद बढ़ता दिख रहा है। इसी क्रम में एआईएमआईएम (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने फिर से मोदी सरकार पर इस मामले पर हमला बोला है।

यूपी चुनाव के लिए जनसमर्थन जुटाने की कोशिशों में लगे ओवैसी ने कहा कि जब 18 साल की लड़की से जिस्मानी रिश्ता बना सकते हैं तो उससे शादी क्यों नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा- अब केंद्र ने महिलाओं के लिए शादी की कानूनी उम्र बढ़ाकर 21 कर दी है। कानून के मुताबिक आप 18 साल की उम्र में किसी महिला के साथ संबंध बना सकते हैं, लेकिन 18 साल की उम्र में उससे शादी नहीं कर सकते? पीएम मोदी को शादी से क्या दिक्कत है”?

मेरठ में जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को लेकर भी भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को उनके पद से इसलिए नहीं हटाया गया है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राह्मण समाज को परेशान नहीं करना चाहते हैं।

ओवैसी ने कहा- “गृह राज्य मंत्री ने साजिश रची और परिणामस्वरूप उसके बेटे ने चार किसानों को मार डाला। लेकिन पीएम मोदी अजय मिश्रा को नहीं हटाते क्योंकि वह यूपी के ब्राह्मण समाज को परेशान नहीं करना चाहते हैं।”

आगे मुस्लिम वोटरों को एकजुट होने की अपील करते हुए ओवैसी ने कहा- “मैं यहां आप सभी से अपील करने के लिए आया हूं कि यूपी के 19 फीसदी मुसलमानों को अपनी राजनीतिक ताकत, नेतृत्व और भागीदारी की जरूरत है, हमारे युवाओं के लिए सम्मान, शिक्षा और अत्याचार और भेदभाव बंद करो। मुसलमान कब जागेंगे?”

दरअसल बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लड़कियों के लिए शादी की न्यूनतम उम्र 18 से बढ़ाकर 21 करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसी को लेकर हंगामा मचा हुआ है। इससे पहले भी ओवैसी ने कहा था कि 18 साल के लोग कानूनी तौर पर अनुबंध पर हस्ताक्षर कर सकते हैं, कारोबार चला सकते हैं, चुनाव में प्रधानमंत्री, सांसद और विधायक चुन सकते हैं, लेकिन शादी नहीं कर सकते हैं?