उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की आठवीं लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस की नई लिस्ट में 28 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। कांग्रेस की सूची में गोंडा की तरबगंज सीट भी शामिल है जहां से कांग्रेस की पूर्व में घोषित प्रत्याशी सविता पांडे ने बीजेपी की सदस्यता ले ली। वहीं पार्टी ने गौरा विधानसभा सीट से अपने उम्मीदवार को बदलने का फैसला किया है और पार्टी ने नए उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है।
कांग्रेस की नई लिस्ट में पांचवें, छठे और सातवें चरण की सीटों के उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। 28 उम्मीदवारों की लिस्ट में 17 उम्मीदवार पांचवें चरण में अपनी किस्मत आजमाएंगे। जबकि 10 उम्मीदवार छठे चरण और 1 उम्मीदवार सातवें चरण में अपनी किस्मत आजमाएंगे।
10 महिलाओं को टिकट: कांग्रेस ने अपने वादे के अनुसार आठवीं लिस्ट में भी 10 महिला उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। कांग्रेस ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी 40% टिकट महिलाओं को देगी। इसी क्रम में कांग्रेस ने अपनी आठवीं लिस्ट में भी 36% महिला उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है।
तरबगंज सीट से नए उम्मीदवार की घोषणा: कांग्रेस ने अपनी नई लिस्ट में तरबगंज सीट से भी उम्मीदवार को घोषित कर दिया है। तरबगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याशी तवरिता सिंह होंगी। इसके पहले पार्टी ने सविता पांडे को प्रत्याशी बनाया था लेकिन सविता पांडे ने रविवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत वाजपेई की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम लिया। आनन-फानन में कांग्रेस ने तरबगंज सीट से तवरिता सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है।
वहीं कांग्रेस ने मनकापुर और गौरा विधानसभा से भी पूर्व में घोषित प्रत्याशियों को बदलने का फैसला किया है। मनकापुर से कांग्रेस ने संतोष कुमारी को प्रत्याशी बनाया है। इसके पहले पार्टी ने कमला सिसोदिया को प्रत्याशी घोषित किया था। जबकि गौरा विधानसभा क्षेत्र से पार्टी ने रामप्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाया है। इसके पहले पार्टी ने सत्येंद्र दूबे को प्रत्याशी घोषित किया था।
कांग्रेस ने कुंडा से योगेश यादव को प्रत्याशी घोषित किया है। योगेश यादव का मुकाबला जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया, सपा प्रत्याशी गुलशन यादव और बीजेपी की सिंधुजा मिश्रा से होगा। कांग्रेस ने अमेठी से आशीष शुक्ला को उम्मीदवार घोषित किया है।