यूपी में बीजेपी विधायकों का विरोध जारी है। कई विधायकों को उनके अपने ही क्षेत्र के लोग उन्हें भगा दे रहे हैं। इसी तरह का मामला बुलंदशहर के स्याना से सामने आया है। जहां बीजेपी विधायक देवेंद्र लोधी का ग्रामीणों ने जोरदार विरोध किया, जिसके बाद भाजपा विधायक माफी मांगने लगे।
मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी विधायक अपने क्षेत्र में वोट मांगने के लिए गए थे। जहां ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और जमकर खरी-खोट सुनाई। बताया जा रहा है कि ग्रामीण, बीजेपी विधायक की बेरुखी से नाराज थे। इलाके में जहां विकास कार्य नहीं हुए थे, तो वहीं विधायक अपने क्षेत्र से गायब भी रहते थे, जिसके कारण जनता उनसे भड़की हुई है।
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें लोग भाजपा विधायक को घेरे हुए हैं और उनसे सवाल जवाब कर रहे हैं। इस दौरान देवेंद्र लोधी से लोगों की तकरार भी होती है। थोड़ा बहस जैसा माहौल भी दिखता है। लोगों का आरोप है कि विधायक निधि से गांव में कोई काम नहीं हुआ है। कभी विधायक ने कोई मदद नहीं की। लोग कह रहे हैं- ‘5 साल में झांकने भी नहीं आए…’।
इस विरोध का वीडियो जब वायरल होने लगा तो भाजपा विधायक देवेंद्र लोधी ने खुद एक वीडियो जारी किया। इस वीडियो में वो लोगों से माफी मांगते दिख रहे हैं। उन्होंने कहा- “मैं स्याना विधायक देवेंद्र लोधी, मैं अपनी क्षेत्रीय जनता और सभी लोगों से अपील करता हूं, जो मेरे से अबतक गलती हो गई। मैं सभी के श्रीचरणों में मत्था ठेककर माफी मांगता हूंं। आगे भविष्य में मेरे से ऐसी कोई गलती नहीं होगी”।
बता दें कि इस सीट पर पहले कांग्रेस का दबदबा रहा था। 2017 में इस सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी। तब देवेंद्र लोधी ने ही यहां से जीते थे। भाजपा ने फिर से इस बार लोधी पर ही दांव लगाया है। वहीं सपा और बसपा को अभी तक इस सीट पर जीत नसीब नहीं हुई है। दूसरी ओर कांग्रेस ने इस बार पूनम पंडित को मैदान में उतारा है।
पूनम पंडित किसान आंदोलन के समय चर्चाओं में आई थी। इससे पहले वो सपना चौधरी का बाउंसर भी रह चुकी हैं। साथ ही पूनम इंटरनेशल शूटर भी रह चुकी हैं।