यूपी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान में जुटे भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने बुधवार को मिर्जापुर चुनावी सभा की। बता दें कि यहां सातवें चरण यानी 7 मार्च को मतदान होगा। वहीं मिर्जापुर में चुनावी सभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजनीति से अलग मानवीय संवेदना पर अधिक जोर दिया।

पुलिसकर्मी हुआ बेहोश तो गए पास: दरअसल 2 मार्च को मिर्जापुर के रैली मैदान में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी के बेहोश हो जाने से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चिंतित दिखाई दिए। इस दौरान उनका ध्यान अपने कार्यक्रमों से अधिक उस पुलिसकर्मी की स्थिति पर रहा। बता दें कि चुनावी मौसम में व्यस्तता के चलते ऐसा कम ही होता है कि कोई स्टार प्रचारक किसी स्थान पर अधिक समय बिता सके। लेकिन राजनाथ सिंह ने अपना संबोधन खत्म करने के बाद उस पुलिसकर्मी से मुलाकात की।

बता दें कि पुलिसकर्मी के बेहोश होने पर उसे प्रचारकों के आराम करने के लिए बनाए गये अस्थायी कमरे में ले जाया गया। वहीं राजनाथ सिंह भी अपना भाषण समाप्त करने के तुरंत बाद उस अस्थायी कमरे में गए और पुलिसकर्मी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों के साथ-साथ अपने पार्टी के स्थानीय नेताओं को यह सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश दिए कि वे पुलिसकर्मी का उचित इलाज कराएं।

Also Read
Bihar: शाहनवाज जी आपका वोटिंग राइट छीन लिया जाएगा, विधानसभा में बोले तेजस्वी यादव, जमकर साधा बीजेपी पर निशाना

वहीं सभा को संबोधन करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि किसानों को भारत सरकार की बहुत सारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। ऐसा इसलिए संभव हुआ क्योंकि मोदी सरकार अगर 100 पैसा ऊपर से भेजती है तो पूरा पैसा आपकी जेब तक पहुंच रहा है। इसमें एक भी पैसा भ्रष्टाचार की भेंट नहीं चढ़ पाता। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर अगर अकुंश पाना है तो नैतिकता के प्रति लोगों को प्रतिबद्धत होना होगा।

उन्होंने कहा कि बिना व्यवस्था में बदलाव लाए भ्रष्टाचार पर प्रभावी अकुंश नही लाया जा सकता। ऐसा काम हमारी सरकार ने कर दिखाया है। हालांकि पूरी तरह से भ्रष्टाचार खत्म करने का मैं यहां दावा नहीं कर सकता लेकिन भ्रष्टाचार पर प्रभावी तरह से अकुंश लगाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने ठोस कदम उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा आपके भरोसे को टूटने नहीं देगी। एक व्यक्ति कुछ कहे तो मुमकिन है कि पूरा न हो लेकिन अगर पार्टी ने कुछ कह दिया तो वह पूरा होकर रहेगा।