प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता लोगों के बीच किस तरह है, इसका अंदाजा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो से लगाया जा सकता है। बता दें कि टीवी न्यूज एंकर चित्रा त्रिपाठी द्वारा एक वीडियो ट्वीट किया गया है। जिसमें एक बुजुर्ग पीएम मोदी का नाम लेने भर से ही भावुक हो उठता है। हालांकि वीडियो में बुजुर्ग ने फ्री राशन ना मिलने को लेकर अपनी परेशानी बयां की है।

पीएम मोदी के फैन हैं”: बता दें कि चित्रा त्रिपाठी ने 28 दिसंबर को एक वीडियो शेयर किया। जिसमें वो एक बुजुर्ग गोपाल सिंह से बात करती नजर आ रही हैं। वीडियो यूपी के जौनपुर जिले का है। इसको लेकर पत्रकार ने लिखा है, “बुजुर्ग गोबर उठाने का काम करते हैं। वो पीएम मोदी जी के फ़ैन हैं। जितनी बार उनका नाम लो इनकी आंखें भर आती हैं। मगर अधिकारियों के कारण इन्हें मुफ़्त राशन नहीं मिला है।”

मोदी के जीतने पर बंटवाई थी मिठाई: बता दें कि वीडियो में बुजुर्ग ने बताया कि उसका नाम गोपाल सिंह है और वो चरवाहा है। एंकर ने पूछा कि मोदी कैसा काम कर रहे हैं? इस पर शख्स ने कहा कि देश में पहली बार ऐसा ईमानदार और योग्य प्रधानमंत्री आया है। उन्होंने कहा, “वो ठीक काम कर रहे हैं। जब वो जीते थे तो 500 रुपये की मिठाई बंटवाई थी।”

योगी देश के भावी पीएम: गोपाल सिंह ने भावुक होते हुए कहा कि मेरा पीएम मोदी से भावनात्मक लगाव है। वहीं लगाव मेरा योगी के लिए है। वो देश के भावी प्रधानमंत्री हैं। इसके आगे उन्होंने अपनी परेशानी बताते हुए कहा, “चोर-माफिया हर जगह हैं। आज तक मुझे फ्री राशन नहीं मिला है। फ्री राशन के लिए मेरा नाम गायब है। तीन बार इसके लिए शिकायत की लेकिन मेरा नाम दर्ज नहीं किया है। कार्ड पर जो राशन मिलता है उसमें भी 5 यूनिट में तीन यूनिट गायब है।”

बता दें कि इस वीडियो के वायरल होने पर भाजपा नेताओं ने बुजुर्ग की परेशानी को संज्ञान में लिया। भाजपा नेता शशि कुमार ने लिखा, “चित्रा जी, कृपया बाबा जी का कोई पता या नम्बर हो तो मुझे DM करें। प्रशासन द्वारा मुफ़्त राशन की व्यवस्था की जाएगी।”

वहीं सीएम योगी के मीडिया सलाहकार और भाजपा प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने भी इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा, “इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के लिए सूचित कर दिया गया है।”